जयपुर: प्रदेश में पर्यटकों और श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर सुविधा, वित्त विभाग ने विकास कार्यों के लिए 23 करोड़ रूपये किए स्वीकृत -हेरिटेज ट्यूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

ram

जयपुर। प्रदेश बजट घोषणाओं में किए वादों को धरातल पर उतारने के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। इस सतत् विकास की दिशा में राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए धार्मिक पर्यटन स्थलों के जीर्णाेद्वार, सौन्दर्यकरण एवं विकास के लिए वित्त विभाग ने पर्यटन विभाग को 22 करोड़ 93 लाख 12 हजार रूपये की वित्तीय सहमति प्रदान की है। प्रदेश की राजधानी में हेरिटेज ट्यूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आइकॉनिक ट्यूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में नाहरगढ़ एवं आमेर में संरक्षण, जीर्णाेद्धार एवं विकास कार्य के लिए वित्त विभाग ने 4 करोड़ 37 लाख 74 हजार रुपये की वित्तीय सहमति प्रदान की है।

पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुुविधा के लिए वित्त विभाग ने सवाई माधोपुर जिले के रणथम्भौर में स्थित त्रिनेत्र गणेश जी मंदिर, में पर्यटन विकास के लिए 2 करोड़ 6 लाख रूपये की वित्तीय सहमति प्रदान की है। पर्यटन विभाग द्वारा हम्मीर महल से त्रिनेत्र गणेश मंदिर तक सुगम रास्ते का निर्माण करवाया जायेगा। साथ ही, श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, सोलर पैनल आदि जनसुविधाएं उपलब्ध करवाई जायेंगी। इसी प्रकार राजसमंद जिले के सुप्रसिद्ध मंदिर द्वारिकाधीश में विकास कार्य कराये जाने के लिए 1 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहमति प्रदान की गई है। इससे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में बारादरी का निर्माण, फूड कोर्ट, पार्किंग में जन सुविधाएं, परिसर में पेंटिंग, एवं विद्युतीकरण का कार्य करवाया जायेगा।

विभिन्न धार्मिक स्थलों पर होगा जीर्णाेद्वार और सौन्दर्यकरण का कार्य –
वित्त विभाग ने बाड़मेर जिला स्थित रामदेवजी की जन्मस्थली रामदेरिया काश्मीर में विकास व जीर्णाेद्धार के लिए 104.25 लाख रूपये, जयपुर के माधोराजपुरा स्थित भोमिया जी मंदिर के लिए 107 लाख रुपये, पाली के डोवा रामजी महाराज तीर्थ बालरई (रानी) के लिए 135.89 लाख रूपये, सिरोही जिले के चामुण्डा माताजी मंदिर के लिए 99.94 लाख रूपये, उदयपुर जिले के नीमच माता मंदिर के लिए 49.42 लाख रूपये, बाड़मेर (गुडामलानी) के धुधलेश्वर महादेव के लिए 56 लाख रूपये, बालोतरा के हल्देश्वर महादेव मंदिर के लिए 53.50 लाख रूपये, पाली के सुमेरपुर स्थित कुबाजी महाराज तीर्थ-देसूरी के लिए 196.54 लाख रूपये, (कामां) डीग के बरौली धाऊ में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 228.95 लाख रूपये, भरतपुर जिले की पदम हवेली के जीर्णाेद्वार कार्य के लिए 265.56 लाख रूपये व डीग (कामां) के विमल कुण्ड के सौन्दर्यकरण कार्य के लिए 201.33 लाख रूपये की वित्तीय सहमति प्रदान की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *