जयपुर: 8 अक्टूबर तक विद्यार्थी कर सकेंगे नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क का निशुल्क भ्रमण – वन्यजीव सप्ताह के तहत फ्री विजिट बनी स्टूडेंट्स के लिए आकर्षण केन्द्र

ram

जयपुर। वन्यजीवों में रूची रखने वाले विद्यार्थियों के लिए 71वें विश्व वन्यजीव सप्ताह सौगात साबित हो रहा है। सप्ताह के तहत विद्यार्थी 8 अक्टूबर तक विद्यार्थी नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क का निशुल्क भ्रमण कर सकते हैं। नाहरगढ़ जैविक उद्यान के सहायक वन संरक्षक श्री देवेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि पार्क के निशुल्क भ्रमण को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। शनिवार को 2,000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने पार्क का निशुल्क भ्रमण किया और वन्यजीवों की चहलकदमी एवं अठखेलियां देखकर रोमांचित हुए। उन्होंने बताया कि सम्भागीय मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) जयपुर डॉ. टी. मोहनराज के पर्यवेक्षण एवं उपवन संरक्षक (वन्यजीव) चिड़ियाघर जयपुर श्री विजयपाल सिंह के निर्देशन में वन विभाग की ओर से विद्यार्थियों को जैव विविधता और वन्यजीव संरक्षण के महत्व से अवगत कराने के उद्देश्य से यह पहल की गई है। भ्रमण के दौरान विशेषज्ञ छात्रों को विभिन्न वन्यजीव प्रजातियों, उनके प्राकृतिक व्यवहार और संरक्षण से जुड़ी रोचक जानकारियाँ साझा कर रहे हैं। इस पहल से बच्चों में पर्यावरण संरक्षण एवं वन्यजीवों के प्रति जिज्ञासा और संवेदनशीलता बढ़ रही है। सहायक वन संरक्षक श्री देवेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि शनिवार को एम.एन.आई.टी. परिसर में उपवन संरक्षक (वन्यजीव) श्री विजयपाल सिंह के मुख्य आतिथ्य में “मानव-वन्यजीव सह-अस्तित्व” विषय पर जागरूकता परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त उपवन संरक्षक श्री देवेंद्र भारद्वाज, प्रो. वीरेन्द्र सारण, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अरविन्द माथुर, क्षेत्रीय वन अधिकारी (जयपुर प्रादेशिक) श्री जितेन्द्र सिंह शेखावत तथा श्री सतीश चन्द्र सहित अनेक विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए।

उन्होंने बताया कि परिचर्चा के पश्चात एक मॉक ड्रिल आयोजित की गई, जिसमें छात्र-छात्राओं को यह बताया गया कि यदि आसपास वन्यजीव दिखाई दें तो किस प्रकार की सावधानियां बरती जानी चाहिए। वन्यजीव सप्ताह के तहत प्रतिदिन विद्यार्थियों के लिए चित्रकला, निबंध लेखन, क्विज़ और जागरूकता सत्र जैसी विविध गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को छात्र-छात्राओं के बीच चित्र पहचान प्रतियोगिता एवं लघु निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। सहायक वन संरक्षक श्री देवेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इस अवसर पर कल्पतक प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल जयपुर की ओर से सर्प मित्र श्री रवि मीणा, छात्र श्री जितेन्द्र सिंह शेखावत (रेंजर, जयपुर प्रादेशिक), श्री कृष्ण कुमार मीणा (सहायक वनपाल), श्री राजाराम मीणा (सहायक वनपाल), श्री सतीश चन्द्र एवं श्री रोहित गंगवाल को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही, उन्होंने बताया कि 71वें विश्व वन्यजीव सप्ताह के तहत आयोजित हो रही विभिन्न गतिविधियां वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *