जैसलमेर : जिला कलक्टर ने किया धउवा ग्रामीण सेवा शिविर का अवलोकन

ram

– धउवा शिविर में संवाद, योजनाओं का लाभ एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश
जैसलमेर। राज्य सरकार द्वारा संचालित सेवा सर्व पखवाड़ा के तहत ग्राम पंचायत धउवा में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने शुक्रवार को अवलोकन कर शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से शिविर की प्रगति एवं अब तक ग्रामीणों को प्रदान की गई सेवाओं की जानकारी ली।
जिला कलक्टर ने शिविर में आए ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि राज्य सरकार की यह पहल गाँव-गाँव में प्रशासन को आपके द्वार तक पहुँचाने का प्रयास है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इन शिविरों का उद्देश्य है कि आप अपनी समस्याओं, फरियाद एवं मांगों को बिना किसी झिझक सीधे प्रशासन तक पहुँचा सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागीय अधिकारी यहाँ मौजूद हैं एवं हर समस्या का नियमानुसार एवं समयबद्ध समाधान किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने उपस्थित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शिविर में आए प्रत्येक ग्रामीण को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की संपूर्ण जानकारी दी जाए एवं उनकी समस्याओं का उचित एवं न्यायसंगत निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए। साथ ही, उन्होंने कहा कि शिविरों की सफलता तभी है, जब ग्रामीणों को वास्तविक लाभ प्राप्त हो एवं उन्हें राहत महसूस हो।
शिविर प्रभारी एवं तहसीलदार राजेंद्र करण ने बताया कि शिविर में सभी विभागों ने अपने-अपने कार्य पूरी तत्परता से संपन्न किए। शिविर निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को मौके पर ही कार्य पूर्ण करवाकर योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, उन्होंने ग्रामीणों को चिकित्सा विभाग द्वारा की जा रही निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श का लाभ उठाने के लिए भी प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने पशुधन बीमा योजना के लाभार्थियों को बीमा पॉलिसियां प्रदान की।
पर्यावरण संरक्षण की महत्ता पर जोर देते हुए जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कर ग्रामीणों को संदेश दिया कि प्रकृति एवं पेड़ों की सुरक्षा हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि प्रत्येक व्यक्ति इस अभियान को व्यक्तिगत दायित्व समझकर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए। ग्रामीण सेवा शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुँचकर अपनी-अपनी समस्याएँ दर्ज कराई एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी लिया। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से न केवल समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है, बल्कि इन योजनाओं की जानकारी सीधे आमजन तक पहुँच रही है। इससे लोगों का विश्वास प्रशासन में ओर मजबूत हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *