विदाई की घड़ी में छलक उठीं आंखें, मां की आराधना का महापर्व पूर्ण

ram

– अंतिम आरती में “बोल मारी अम्बे, जय जय अम्बे” के जयकारे के साथ हुआ समापन
सायला । सायला कस्बे में शारदीय नवरात्रि का समापन में अत्यंत श्रद्धा, उत्साह और धार्मिक परंपराओं के साथ हुआ। इस अवसर पर नगरभर के मंदिरों और घरों में ओर ब्रह्मपुरी के महालक्ष्मी गरबा मंडल में विशेष हवन यज्ञ एवं कन्या पूजन का आयोजन किया गया । पूरे क्षेत्र में मां दुर्गा के जयकारों की गूंज और भक्ति भाव का अद्भुत संगम देखने को मिला ।
मंदिरों और गली – मोहल्ले में उमड़ी भक्तों की भीड़- ब्रह्मपुरी में ( महालक्ष्मी गरबा मंडल सायला ) , अम्बे माता मंदिर, माली समाज, शेखावाटी स्कूल, वालेरा, नवड़िया बेरा, रेवतड़ा में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर मां सिद्धिदात्री का आशीर्वाद प्राप्त किया। पंडित – मोहित त्रिवेदी, प्रवीण त्रिवेदी, विकास दवे, त्रिभुवन त्रिवेदी, प्रतीक त्रिवेदी, हर्ष त्रिवेदी, बालशंकर दवे, प्रशांत त्रिवेदी द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ हवन यज्ञ सम्पन्न हुआ।
कन्या पूजन बना मुख्य आकर्षण- माता के नौ रूपों की प्रतीक नौ कन्याओं को पूज्य मानकर उनका विधिवत पूजन किया गया। श्रद्धालुओं ने कन्याओं को भोजन कराकर उपहार, वस्त्र और दक्षिणा भेंट की ।
गरबा-डांडिया से सजी रातें, महिलाओं की रही भागीदारी- नवरात्रि के नौ दिनों तक विभिन्न स्थानों पर गरबा-डांडिया महोत्सव जैसे कि ब्रह्मपुरी में ( महालक्ष्मी गरबा मंडल ), अम्बे माता मंदिर व कई स्थानों पर आयोजन हुआ । विशेष रूप से महिला मंडल द्वारा भजनो की प्रस्तुति । जिसने आयोजन को जीवंत बना दिया ।
इस अवसर पर यह रहे मौजूद- प्रकाश दवे, हरीश त्रिवेदी, ललित दवे, अशोक त्रिवेदी, हरीश दवे, किशोर त्रिवेदी, प्रियंक दवे, कार्तिक त्रिवेदी, तुषार त्रिवेदी, चिराग दवे, अभिषेक दवे, मयंक त्रिवेदी, मोहित दवे, कौशिक दवे, अनुराग त्रिवेदी, चेतन दवे, तुषार दवे, शैलेश त्रिवेदी, नवनीत दवे, नवनीत त्रिवेदी, दुष्यन्त त्रिवेदी, विवेक, मितुल दवे, रितेश दवे, कार्तिक दवे, कपिल त्रिवेदी, पुराण प्रकाश त्रिवेदी, रितेश बोहरा, दिलीप त्रिवेदी, रंगराज, युवराज, संदीप दवे, कपिल दवे, गौतम दवे व कई संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *