मौलासर। कस्बे में विधायक कोष से लगने वाली हाई मास्क लाइट के लिए शुक्रवार को जनसहयोग राशि भामाशाह द्वारा ग्राम पंचायत को सौंपी गई। ग्राम विकास अधिकारी सुरेन्द्र कुमार कुमावत ने बताया कि ग्राम पंचायत मौलासर में विधायक कोष से स्वीकृत हाई मास्क लाइट के लिए 10 प्रतिशत जनसहयोग राशि देने के लिए भामाशाह बंकट लाल गग्गड और उनके पुत्र प्रवीण गग्गड हाल निवासी कलकत्ता का जोगेंद्र सिंह बलारा प्रशासक ग्राम पंचायत मौलासर द्वारा साफा एवं माला पहनाकर आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय सहल, जुगल किशोर टेलर, नानूराम वार्ड पंच, रंगनाथ गग्गड, मनोज गग्गड , मोती राम प्रजापत सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

मौलासर : हाई मास्क लाइट के लिए सौंपी जनसहयोग राशि
ram