चित्तौड़गढ़ : सेवा पखवाड़ा – “स्वच्छता ही सेवा” के संकल्प के तहत स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित

ram

चित्तौड़गढ़। सेवा पखवाड़ा 2025 (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर) के अन्तर्गत गांधी जयंती के अवसर पर जिलेभर में “स्वच्छता ही सेवा” के संकल्प को साकार करने हेतु जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर व्यापक स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला स्तर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित सहित ग्रामीण विकास एवं पंचायत प्रकोष्ठ के अधिकारी-कर्मचारी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। कार्यालय परिसर में सामूहिक श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा कार्यालय को स्वच्छ स्वरूप प्रदान किया गया। जिले की सभी 11 पंचायत समितियों में भी स्वच्छता अभियान आयोजित हुआ। इस दौरान पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ के विकास अधिकारी समुद्रसिंह, डुंगला के दुर्गाप्रसाद कुमावत, बड़ीसादड़ी के लक्ष्मणलाल मीणा, राशमी के ओमप्रकाश विजयवर्गीय, भदेसर के अनिल टेलर सहित अन्य विकास अधिकारियों एवं समस्त स्टाफ ने कार्यालय परिसरों में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छताकर्मियों को सम्मानित भी किया गया। इसी प्रकार जिले की ग्राम पंचायतों में भी सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न स्वच्छता गतिविधियाँ आयोजित की गईं। कचरा संग्रहण वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, पौधारोपण किया गया तथा ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित ग्रामसभाओं में स्वच्छता पर चर्चा कर आगे की कार्ययोजना तय की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *