फलोदी। जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया आईपीएस ने बताया कि जिला विशेष टीम फलोदी ने दस हजार रुपये के इनामी अपराधी एवं डोडा पोस्त तस्करी में वांछित आरोपी मनोहरसिंह पुत्र भीखसिंह राजपूत निवासी सोलंकियातला, थाना शेरगढ़, जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक साल से अधिक समय से फरार चल रहा था। घटना के अनुसार 5 अप्रैल 2024 को थाना देचू पुलिस ने जेठानिया क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान आरोपी सुरेन्द्रसिंह से अवैध डोडा पोस्त व एक कार बरामद की थी। जांच में मनोहरसिंह का नाम बतौर सप्लायर सामने आने पर उसकी तलाश जारी थी। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार स्थान बदलता रहा। उसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। 1 अक्टूबर 2025 को विशेष टीम ने आसूचना के आधार पर आरोपी को दबोचकर थाना लोहावट को सुपुर्द किया। पुलिस के अनुसार आरोपी त्वरित धन कमाने और विलासी जीवनशैली अपनाने के लिए मादक पदार्थों की तस्करी करता था। उसके खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज है।

फलोदी : मादक पदार्थ तस्कर व दस हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार
ram