जयपुर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार गांधी जयंती के अवसर पर सेवा पर्व 2025 (17 सितम्बर -02 अक्टूबर 2025) के तहत आई.सी.डी.एस. निदेशालय में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। निदेशक आई.सी.डी.एस. श्री वासुदेव मालावत के निर्देशन में वित्तीय सलाहकार, श्री पदमचन्द, उप निदेशक (प्रशिक्षण), श्री बनवारीलाल सिनसिनवार एवं अन्य अधिकारी तथा कर्मचारियों ने निदेशालय परिसर में साफ-सफाई की, मुख्यालय में अनुपयोगी एवं अप्रचलित सामान को हटवाया गया। निदेशक ने ऐसी अनुपयोगी सामग्री का चिन्हीकरण कर उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये।

जयपुर: गांधी जयंती के अवसर पर निदेशालय आई.सी.डी.एस. में आयोजित हुआ स्वच्छता अभियान
ram