शेयर बाजार में रौनक लौटी, सेंसेक्स ने लगाई 715 अंकों की छलांग

ram

नई दिल्‍ली। शेयर बाजार सप्‍ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को लगातार आठ दिनों की गिरावट से उबरने में सफल रहा। बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में जबरदस्‍त उछाल आया। सेंसेक्स 715.69 अंक उछल गया, जबकि 225 अंकों की तेजी रही। इसके पीछे आरबीआई के रेपो रेट स्थिर रखने और आर्थिक वृद्धि दर अनुमान बढ़ने को अहम माना जा रहा है।

बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 715.70 अंक यानी 0.89 फीसदी उछलकर 80,983.31 के स्‍तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्‍स 800.81 अंक बढ़कर 81,068.43 अंकों पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 225.20 अंक यानी 0.92 फीसदी चढ़कर 24,836.30 के स्‍तर पर पहुंच गया।

सेंसेक्स के समूह में शामिल प्रमुख कंपनियों में टाटा मोटर्स में सबसे ज्‍यादा 5.54 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में तेजी रही। हालांकि, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट रहा। वहीं, एशिया के अन्य शेयर बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी सकारात्मक दायरे में बंद हुआ, जबकि जापान का निक्की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं, चीन के शेयर बाजार राष्ट्रीय दिवस की छुट्टी के कारण बंद रहे।

विश्लेषकों ने कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की अनुकूल घोषणाओं के बाद बैंकों और वित्तीय शेयरों में हुई लिवाली ने बाजार को रफ्तार देने का काम किया। आरबीआई के प्रमुख ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने और अपने विकास अनुमानों में वृद्धि के बाद बैंक और वित्तीय शेयरों में हुई खरीदारी से इसमें अछाल आया।

उल्‍लेखनीय है कि पिछले आठ कारोबारी दिनों में बीएसई बेंचमार्क का सेंसेक्‍स 2,746.34 अंक यानी 3.30 फीसदी गिरा, जबकि निफ्टी 812.5 अंक यानी 3.19 फीसदी गिरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *