– जिला कलेक्टर ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया
ब्यावर । अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित सम्मान समारोह में सामाजिक, सांस्कृतिक, वृद्ध कल्याण, कला एवं साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले वरिष्ठ नागरिकों, सेवानिवृत राजकीय कर्मचारियों तथा वृद्धजनों के कल्याण हेतु कार्यरत संस्थाओं को सम्मानित किया गया। जिला कलेक्टर श्री कमल राम मीना ने इस अवसर पर कहा कि वरिष्ठजन हमारे समाज की अमूल्य धरोहर हैं। उन्होंने न केवल अपने परिवार को संवारने का कार्य किया है, बल्कि समाज और राष्ट्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वरिष्ठ नागरिकों का जीवन अनुभव हमारी नई पीढ़ी के लिए मार्गदर्शन का स्रोत है। उनका सम्मान करना हम सबका कर्तव्य ही नहीं, बल्कि यह एक संस्कार है जो समाज को अपनी जड़ों से जोड़े रखता है। उन्होंने आगे कहा कि वरिष्ठजनों की सेवाभावना, त्याग और अनुशासन की प्रेरणा से ही हम एक सशक्त और संवेदनशील समाज का निर्माण कर सकते हैं। प्रशासन की ओर से निरंतर प्रयास रहेगा कि वृद्ध कल्याण योजनाओं का अधिकतम लाभ समय पर वरिष्ठ नागरिकों तक पहुँचे। कलेक्टर ने सभी वरिष्ठजनों के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं भी दीं। जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी श्री विशाल सिंह सोलंकी ने बताया कि इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से जिला ब्यावर के वरिष्ठ नागरिकों, सेवानिवृत राजकीय कर्मचारियों एवं वृद्ध कल्याण के क्षेत्र में सक्रिय संस्थाओं से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए थे, जिनके आधार पर चयनित प्रतिभागियों को जिला स्तरीय सम्मान प्रदान किया गया। यह समारोह न केवल वरिष्ठजनों के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर रहा, बल्कि समाज में उनके अनुभव, सेवा और समर्पण की परंपरा को आगे बढ़ाने का भी संकल्प दिलाने वाला रहा।
सम्मानित वरिष्ठ नागरिक-श्री नारायण सिंह पंवार (67 वर्ष, ब्यावर) – शिक्षा एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना, राष्ट्रीय पर्व व विद्यालय कार्यक्रमों में सक्रिय योगदान। श्री अमर सिंह चौहान (77 वर्ष, रायपुर) – सरपंच पद पर रहते हुए समाज के कमजोर व पिछड़े वर्ग हेतु योजनाओं का लाभ दिलवाना। श्री देवीलाल रिणवा (83 वर्ष, जेतारन, ब्यावर) – वृद्धजनों हेतु स्वास्थ्य जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर आयोजन। श्री पोमाराम जाट (70 वर्ष, देवरीया, ब्यावर) – समाजसेवा एवं बीमार पशुओं की सेवा, ग्रामीण स्तर पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना। श्री हनुमाना राम (72 वर्ष, रामगढ़, रायपुर) – बीमार पशुओं की देखभाल एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना। श्री मांगीलाल (65 वर्ष, आसारलाई, ब्यावर) – दवा वितरण, पर्यावरण संरक्षण एवं समाज सेवा में सक्रिय योगदान। सभी वरिष्ठ नागरिकों ने समाज सेवा, शिक्षा, पशु सेवा, पर्यावरण संरक्षण और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देकर समाज के लिए प्रेरणास्रोत की भूमिका निभाई है।

ब्यावर : वरिष्ठजन हमारे समाज की अमूल्य धरोहर हैं-कमल मीना
ram