भीलवाड़ा। राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में प्रिंसिपल के तबादले किये है। वहीं भीलवाड़ा जिले के पंचायत समिति सुवाणा के ग्राम पंचायत रामपुरिया की सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामपुरिया के प्रिंसिपल का तबादला अन्यत्र जगह पर होने पर रामपुरिया स्कूल के स्टूडेंट्स ने स्कूल के ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन किया। सरकार व प्रशासन के खिलाफ बच्चे नारेबाजी करने लगे। इस दौरान ग्रामीण ने भी बच्चों की मांग का समर्थन किया। दरअसल, राजस्थान सरकार ने हजारों की तादाद में प्रिंसिपल के तबादला सूची निकाली गई। इसमें भीलवाड़ा जिले के सुवाणा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत रामपुरिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल विवेक कुमार सक्सेना भी शामिल है। इसकी सूचना स्कूल स्टूडेंट को मिलने पर बुधवार को सुबह बच्चों ने स्कूल गेट का ताला जड़कर गेट पर धरने पर बैठे गए। प्रिंसिपल का ट्रांसफर रद्द करने की मांग करने लगे।
स्टूडेंट्स का विरोध और ग्रामीणों का समर्थन- स्कूल के बाहर छात्रों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस बीच ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और बच्चों की मांग का समर्थन किया। प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने स्पष्ट कहा कि जब तक प्रिंसिपल का तबादला रद्द नहीं किया जाएगा,तब तक वे स्कूल में प्रवेश नहीं करेंगे।
उच्च अधिकारी को ज्ञापन दिया- रामेश्वर लाल जीनगर सीबीईओ सुवाणा को स्थानांतरण निरस्त करने का ज्ञापन दिया गया उच्च अधिकारीयों ने ज्ञापन को उचित माध्यम द्वारा उच्च अधिकारियों को प्रेषित करने का आश्वासन दिया।

भीलवाड़ा : प्रिंसिपल के तबादले पर स्टूडेंट्स ने स्कूल पर जड़ा तालाः धरना देकर की नारेबाजी, बच्चे बोले-एक ही मांग तबादला रद्द करों
ram