– शतायु मतदाताओं को सौंपा मुख्य निर्वाचन अधिकारी का प्रशंसा पत्र
– उपखंड अधिकारियों एवं अन्य कार्मिकों ने मतदाताओं के घर पहुंचकर किया सम्मान
– शतायु मतदाताओं ने साझा किए अनुभव, मतदान सुविधाओं से अवगत कराया
बाड़मेर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बुधवार को निर्वाचन प्रक्रिया निरंतर योगदान के कृतज्ञता व्यक्त करते हुए लोकतंत्र की मजबूती में सराहनीय योगदान के लिए बाड़मेर जिले के शतायु अथवा इससे अधिक आयु के मतदाताओं का सम्मान किया गया। इस दौरान शतायु मतदाताओं को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन की ओर से भेजा गया प्रशंसा पत्र सुपुर्द किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना में शिव उपखंड अधिकारी यक्ष चौधरी, चौहटन उपखंड अधिकारी रणछोड़ सोलंकी, सेड़वा उपखंड अधिकारी बद्रीनारायण विश्नोई, तहसीलदार हुकमीचंद एवं भुपेन्द्र कुमार समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों, संबंधित बीएलओ तथा अन्य कार्मिकों ने शतायु मतदाताओं के घर पहुंचकर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान शिव उपखंड अधिकारी यक्ष चौधरी ने गुंगा ग्राम पंचायत, चौहटन उपखंड अधिकारी रणछोड़ सोलंकी ने सनाऊ, उपखंड अधिकारी बद्रीनारायण विश्नोई ने रोहिला में 104 वर्षीय मतदाता गवरी पत्नी ठाकराराम, बाड़मेर तहसीलदार हुकमीचंद ने बापू कॉलोनी में शतायु मतदाताओं को सम्मानित किया। इसी तरह फागलिया पंचायत समिति मुख्यालय पर विकास अधिकारी अणदाराम एवं विभागीय अधिकारियों एवं कार्मिकों की उपस्थिति में शतायु मतदाताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी का प्रशंसा पत्र सौंपते हुए लोकतंत्र की मजबूती में शतायु मतदाताओं के योगदान के लिए आभार जताया गया। उनको निर्वाचन विभाग की ओर से सुगम मतदान संबंधित सुविधाओं के बारे में अवगत कराया गया। उनको बताया कि बुजुर्ग मतदाता अपने फार्म भरने के बाद अपने घर से मतदान कर सकते है। इसके लिए निर्वाचन विभाग की टीम मतदान करवाने के लिए उनके पास आएगी। शतायु मतदाताओं से अनुरोध किया गया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए युवाओं को लोकतंत्र के पर्व में मतदान के जरिए अपनी शत-प्रतिशत भागीदारी के लिए प्रेरित करें। बाड़मेर जिले में विभिन्न पंचायत समिति मुख्यालयों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करके शतायु मतदाताओं को सम्मानित किया गया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी का शतायु मतदाताओं से अनुरोध- मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने शतायु मतदाताओं को भेजे प्रशंसा पत्र में निर्वाचन प्रक्रिया में उनकेे निरंतर योगदान के लिए कृतज्ञता व्यक्त की है। उनके मुताबिक शतायु मतदाता निर्वाचन प्रक्रिया को सुदृढ़ करने और निर्वाचनों को सही मायनों में स्वतंत्र, समावेशी, सुगम और सहभागी बनाने के लिए हमारे निरंतर प्रगतिशील तंत्र के भी साक्षी हैं। उन्होंने बताया कि 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 फीसदी से अधिक निःशक्तता वाले दिव्यांग मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान केन्द्र पर व्हील चेयर, रैंप, स्वयंसेवक, ‘आने-जाने‘ की निःशुल्क परिवहन सुविधा, कतार-रहित मतदान जैसी कई नई सुविधाओं की व्यवस्था की है। इसके अलावा फॉर्म 12 डी भरकर अपने घर में बैठे-बैठे मतदान कर सकते हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने शतायु मतदाताओं को अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठजन दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की है।

बाड़मेर : शतायु मतदाताओं का सम्मान, लोकतंत्र की मजबूती में योगदान के लिए सराहना
ram