फलौदी : माँ लटियाल मंदिर में दुर्गाष्टमी पर उमड़ी आस्था की बयार, शतचंडी यज्ञ के साथ सम्पन्न हुए धार्मिक अनुष्ठान

ram

फलौदी। नवरात्रि महापर्व पर फलौदी शहर का आस्था स्थल माँ लटियाल मंदिर सोमवार को भक्तिभाव और श्रद्धा से सराबोर रहा। होमाष्टमी (दुर्गाष्टमी) के अवसर पर सुबह से देर रात तक मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही। श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की।
नवरात्रि के अवसर पर नौ दिनों तक आयोजित शतचंडी यज्ञ का देर रात वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत समापन हुआ। आचार्य सुरेश बोहरा एवं विद्वान पंडितों ने हवन अनुष्ठान करवाया, जिसमें पुष्करणा समाज के जागीरदार कल्ला परिवार से यजमान ने सपत्नीक भाग लिया। यज्ञ और हवन के दौरान भक्तों ने आहुति देकर धार्मिक लाभ उठाया।
माँ लटियाल मंदिर को मुख्य पुजारी पंडित भगवतीलाल शर्मा ने आकर्षक श्रृंगार से सजाया। मां की प्रतिमा को विशेष वस्त्राभूषणों से अलंकृत किया गया, जिससे पूरा मंदिर परिसर भक्ति के रंग में रंग उठा। दिनभर तीनों समय हुई आरती में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी और श्रद्धालु मां के जयकारों के साथ उपस्थित रहे।
नवरात्रि के पावन अवसर पर मंदिर में सुबह 5 बजे से ही श्रद्धालुओं की आवाजाही शुरू हो गई थी, जो देर रात तक निरंतर जारी रही। भक्तों ने माता के दरबार में माथा टेक कर परिवार और समाज की खुशहाली, आरोग्य और शांति की प्रार्थना की।
होमाष्टमी पर्व पर हुए धार्मिक अनुष्ठानों ने पूरे शहर का वातावरण आस्था और भक्ति से ओत-प्रोत कर दिया। माँ लटियाल मंदिर में उमड़े श्रद्धालुओं का यह उत्साह शहरवासियों की अटूट श्रद्धा और धार्मिक परंपराओं की जीवंत मिसाल बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *