शारजाह। नेपाल ने शारजाह में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 90 रन से हरा दिया। टीम इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। नेपाल ने पहला मुकाबला 19 रन से जीता था। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल ने 6 विकेट पर 173 रन बनाए, जबकि वेस्टइंडीज की टीम 17.1 ओवर में सिर्फ 83 रन ही बना सकी। यह पहली बार है जब नेपाल ने किसी टेस्ट खेलने वाले देश के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में सीरीज जीती है। इससे पहले 2014 में नेपाल ने अफगानिस्तान को हराया था, लेकिन उस समय अफगानिस्तान एसोसिएट सदस्य था।
वेस्टइंडीज की पारी 83 रनों पर सिमटी
174 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल के खिलाफ विंडीज 83 रन पर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज की शुरुआत ही खराब रही। पावरप्ले में वे केवल 16/2 रन बना सके। दीपेंद्र सिंह ऐरी ने ज्वेल एंड्रयू (2) को बोल्ड किया, जबकि कुशाल भुर्तेल ने शानदार कैच लेकर कीसी कार्टी (1) को पवेलियन भेजा। जेसन होल्डर (15 गेंदों में 21) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज सहज नहीं दिखा। होल्डर को 17वें ओवर में ललित राजबंशी ने आउट किया, जब गुलसन झा ने दिन का दूसरा शानदार कैच लिया। आखिरी विकेट जिशान मोराटा का रहा, जिन्हें करण केसी ने कैच आउट करवाया। नेपाल के मध्यम तेज गेंदबाज मोहम्मद आदिल आलम 24 रन देकर 4 विकेट लिया और कुशाल भुर्तेल ने 2.1 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए।
आसिफ-सुंदीप ने नेपाल के लिए 100 रन की साझेदारी की
इससे नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 173 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। पारी के पहले 10 ओवर में नेपाल ने एक भी छक्का नहीं लगाया। नेपाल का तीन विकेट 74 रन गिर गया था। सलामी बल्लेबाज आसिफ शेख और सुंदीप जोरा ने अगले 10 ओवरों में दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 66 गेंदों पर चौथे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की। जोरा ने 39 गेंदों में 63 रन बनाए, जिसमें पांच छक्के शामिल थे। आसिफ शेख 47 गेंदों में 68 रन बनाकर नाबाद रहे। मोहम्मद आदिल आलम ने 5 गेंदों में 11 रनों की तेज पारी खेली, जो तीन साल बाद उनकी वापसी का पहला मैच था। वेस्टइंडीज की ओर से स्पिनर अकील हुसैन और काइल मेयर्स ने दो-दो विकेट लिए।