टोंक : बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ को को लेकर कार्यशाला आयोजित

ram

टोंक। बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जिला स्तरीय महिला समाधान समिति की द्वितीय त्रैमासिक बैठक का आयोजन सोमवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सौंकरिया की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में किया गया। समेकित बाल विकास विभाग की पोषण अभियान की अभिसरण योजना एवं निगरानी समिति की बैठक के साथ ही इस बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में लिंगानुपात उन्नयन तथा महिला सशक्तिकरण के लिए बेटी जन्मोत्सव, कन्या वाटिका जैसी सामाजिक गतिविधियों के आयोजनों पर चर्चा की गई। एडीएम ने चिकित्सा विभाग के प्रतिनिधि से जिले की जन्म के समय लिंगानुपात की जानकारी ली। महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक ने बताया की टोंक जिले का अगस्त 2025 का जन्म के समय लिंगानुपात 947 है जो कि विगत वर्ष (2024-25 में 931) की तुलना में 16 अंक अधिक है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत वर्ष भर में की जाने वाली जागरूकता कार्यशालाओं, सोशियो रिलीजियस मीटिंग, मीडिया वर्कशॉप इत्यादि पर विस्तार से जानकारी ली। एडीएम ने 11 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर समस्त ग्राम पंचायतों पर बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कराने के निर्देश दिए। सहायक निदेशक ने बताया की महिला अधिकारिता विभाग द्वारा शिक्षा विभाग एवं पुलिस विभाग के समन्वय से आत्म रक्षा प्रशिक्षण एवं सामान्य विधिक जागरूकता कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। लाडो योजना पर चर्चा करते हुए बताया गया कि बालिकाओं के अस्तित्व, पोषण, शिक्षा जैसे सभी जरूरी आयाम को ध्यान में रखते हुए प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रावधान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *