सोजत। नेशनल हाईवें-162 पर सांडिया खोखरा के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। कार और बाइक की जोरदार टक्कर में शोभा (40) की मौत हो गई, जबकि अमराराम प्रजापत (45) और पवन (15) गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों सोजत के बिलाडिया गेट के रहने वाले हैं। घायलों को 108 एंबुलेंस से सोजत हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। चंडावल पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में ले लिया।

सोजत : सड़क हादसा में महिला की मौत दो घायल
ram