छोटीखाटू : गरबा महोत्सव में भक्त प्रहलाद, दुर्गा माता, सती प्रथा, पितामाह भीषण की संजीव झांकी

ram

छोटीखाटू। शहर के भट्टा चौराहा पर चल रहे गरबा महोत्सव में शनिवार रात्री में भक्त प्रहलाद, नरसिंह चिर हरण, सती प्रथा, पितामाह भीषण की संजीव झांकी, माता आदि शक्ति, शिव प्रतिमा, अलग अलग माता रानी की रंगोली बनाई गई। आयोजन समिति के सदस्य ने बताया शनिवार रात्रि में रॉयल ग्रुप छोटीखाटू द्वारा भक्त प्रहलाद और भगवान नरसिंह द्वारा हिरनाकुश का चिरहरण की कथा संजीव झांकी और गरबा प्रस्तुती के साथ की, शिव शक्ति ग्रुप छोटीखाटू द्वारा दुर्गा माता झांकी और सुन्दर गरबा नृत्य की प्रस्तुती दी, राईजिंग स्टार स्कूल गु्रप छोटीखाटू के विद्यार्थियों द्वारा पुराने जमाने में सती प्रथा की झांकी, शिव की प्रतिमा रंगोली, और गरबा की प्रस्तुती दी, गुरूकुल एकेडमी संस्थान गु्रप द्वारा भीषण पितामाह की झांकी, माता रानी की रंगोली और गरबा की प्रस्तुती दी गई। और बताया आज सोमवार रात्रि में झांकी, रंगोली, गरबा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी निजी स्कूल और छोटीखाटू के समस्त गु्रप को आयोजन समिति के द्वारा सम्मानित किया जायेगा और मंगलवार रात्री भव्य जागरण का आयोजन किया जायेगा। इस वहां उपस्थित ग्रामीणों ने पुराने जमाने में सती प्रथा की झांकी की प्रंशसा की और कहां पुराने जमाने की प्रथा नये युवक और बच्चों देखने को मिली की पुराने जमाने में पति मृत्यु के बाद पति वृता स़्त्रीयां सति हो जाती थी। भक्ती में इतनी शक्ति होती है की भक्त प्रहलाद के पुकारने पर भगवान स्वंय आ जाते है भगवान की भक्ती का संदेश देती है। इस अवसर पर छोटी छोटी नन्ही बालिकाओं के साथ महिलाओं ने भी गरबा किया। इस अवसर पर लोकेश नवल, विनोद रोज, मधुसुदन चारण, रामकैलाश ठोलिया, किशोर सांगवा, कानाराम सांखला, मूलचंद जादम, राकेश रोज, रविन्द्र पाल सिंह, निखिल बटेसर, प्रताप सिंह चारण, अजित सिंह, रामप्रसाद ज्याणी सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और कार्यक्रम का आंनद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *