जहाजपुर। वृंदावन धाम में आयोजित राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला सम्मेलन में शिक्षकों की आवाज़ गूंज उठी। तीन सत्रों में आयोजित इस सम्मेलन ने जहां प्रेरक व्याख्यान दिए, वहीं शिक्षकों की समस्याओं पर भी खुलकर चर्चा हुई। प्रथम सत्र व्याख्यान माला रहा, जिसमें जगदीश शर्मा ने जयदेव पाठक के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया, इंदिरा धूपिया ने अहिल्याबाई होलकर की नारी सशक्तिकरण की मिसाल पेश की और जिला मंत्री संजीव कुमार ने संगठनात्मक कार्यक्रमों का खाका रखा। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि विधायक गोपीचंद मीणा (जहाजपुर-कोटड़ी) ने शिक्षकों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। शाहपुरा विधायक लाला राम बैरवा ने शिक्षकों से प्रार्थना सभा और खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने की अपील की। सूर्यप्रकाश शर्मा ने कुटुंब प्रबोधन व संयुक्त परिवार की आवश्यकता पर विचार रखे, प्रदेश उपाध्यक्ष सुषमा विश्नोई और शंकरलाल माली ने भी शिक्षकों को संबोधित किया। अंत में सम्मेलन ने यह संकल्प लिया कि संगठन की मजबूती और सफलता सबके सामूहिक प्रयास और कर्त्तव्यनिष्ठा से ही संभव है।

जहाजपुर में शिक्षक संघ सम्मेलन विधायक ने समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन
ram