बूंदी : माटूंदा गांव में जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित

ram

बूंदी। 69वीं जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल ग्राम प्रतियोगिता छात्र/छात्रा (17/19 वर्ग) का समापन समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, माटूंदा में आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच महेन्द्र कुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि चेतराम वर्मा तथा घासीलाल वर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य योजना शर्मा ने की। विभागीय अतिथि गुड्डी मीणा, प्रधानाचार्य राउमावि रजवास ने पर्यवेक्षण किया। इन्होंने भी अन्य वक्ताओं के साथ मंच से सम्बोधित किया। प्रतियोगिता में 19 वर्ष छात्र में प्रथम राउमावि माटूंदा, द्वितीय राउमावि बड़ोदिया व तृतीय राउमावि सहसपुरिया रहे। इसी क्रम में 19 वर्ष छात्रा में प्रथम राबाउमावि बड़ोदिया, द्वितीय राउमावि माटूंदा व तृतीय राउमावि माटूंदा रहा। इसी प्रकार 17 वर्ष छात्र में प्रथम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सहसपुरिया, द्वितीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माटूंदा व तृतीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नैनवां रहा। छात्रा 17 वर्ष में राउमावि आकोदा प्रथम, राबाउमावि सिटी बूंदी द्वितीय व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माटूंदा तृतीय रहा। प्रतियोगिता में रामचन्द्र गुर्जर, सुखपाल गुर्जर, दीक्षांत शर्मा दयाराम गुर्जर, भीम शंकर राठौर, गिरिराज गुर्जर,अंकुर निम्बार्क व भरत बैरागी ने सहयोग दिया। मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच महेन्द्र कुमार शर्मा ने इस अवसर पर खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को उनके प्रति प्रोत्साहित किया। साथ ही बताया कि केंद्र की मोदी सरकार से लेकर राज्य की भजन लाल सरकार तक खेलों को हर तरह से बढ़ावा दे रही है। इससे खिलाड़ियों को काफी रोजगार भी उपलब्ध हो रहा है। उन्होंने इन प्रतियोगिताओं में सहयोग के लिए सभी का आभार जताया। संचालन अरविन्द कुमार गोस्वामी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *