निम्बाहेड़ा। नगर परिषद निम्बाहेड़ा द्वारा आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय दशहरा मेला-2025 के तीसरे दिन मेला प्राँगण में भारी भीड़ देखी गई। मेले में मीरा रंगमंच पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में तीसरे दिन बुधवार की रात्रि संघ गंगा के तीन भागीरथ, नागपुर द्वारा द्वी अंकी हिंदी नाटक की प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंच पर प्रमुख संतों के द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। करीब ढाई घंटे तक चले हिंदी नाटिका को देखकर दर्शक दीर्घा में बैठे दर्शकों ने खूब पसंद किया।

निम्बाहेड़ा : राष्ट्रीय दशहरा मेला-2025, दशहरा मेला के तीसरे दिन संघ गंगा के तीन भागीरथ कार्यक्रम ने बांधा समां
ram