डीडवाना। उपखंड के ग्राम पंचायत निम्बी कलां में एक दिवसीय कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया,सहायक कृषि अधिकारी चेनाराम ओला ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य रबी की फसलों की बुवाई करने से पहले खेती की नवीनतम तकनीकों फसल प्रबंधन को किसानों तक पहुंचाना इसके साथ ही उन्होंने बताया कि एक जिला एक उपज में प्याज की फसल को चुनाव गया है,इसके तहत अनुसूचित जाति की 30 किसानों को प्याज अनुसंधान केंद्र पुणे महाराष्ट्र में प्याज की नवीनतम तकनीकी सीखने के लिए भेजा जाएगा,सहायक कृषि अधिकारी डीडवाना ने रबी की फसले सरसों,ईसबगोल,गेहूं के उन्नत बीज, बीजोपचार, खरपतवार नियंत्रण रोग कीटों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी,कृषि पर्यवेक्षक रिछपाल गैनन ने विभागीय योजनाएं जैसे फार्म पौंड,तारबंदी, कृषि यंत्र आदि योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी,कृषि पर्यवेक्षक सरिता बाज्या ने आत्मा योजना अंतर्गत उन्नत कृषि करने वाले किसानों को पुरस्कार या ईनाम से संबंधित जानकारी दी, कृषि पर्यवेक्षक रतनी देवी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी साथ में पशुपालन विभाग के अधिकारी प्रगतिशील कर अली खान भी उपस्थित हुए।

डीडवाना : आत्मा योजना अंतर्गत कैफेटेरिया B -11 के तहत कृषक गोष्ठी का आयोजन
ram