बीकानेर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अन्त्योदय के सिद्धांतों का अनुसरण कर अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को राहत पहुंचा रही केंद्र सरकार

ram

केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री बीकानेर में 272 दिव्यांगजनों को वितरित किए 508 सहायक यंत्र एवं उपकरण— अर्जुन राम मेघवाल ने किया कन्या पूजन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 31 जोड़ों को अनुदान राशि के दिए चैक

जयपुर। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांतों को आत्मसात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा अंत्योदय की योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इनसे अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को राहत मिल रही है। केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने सेवा पखवाड़े के तहत गुरुवार को बीकानेर में सांसद सेवा केंद्र में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग द्वारा रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (आरईसीएल) के सीएसआर मद के तहत दिव्यागजनों को सहायक उपकरण और यंत्र प्रदान करने तथा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अनुदान राशि के चेक वितरण के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मेघवाल ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजस्थान दौरा है और इस दौरान प्रदेश को अनेक सौगातें दी जा रही हैं। यह प्रदेश और बीकानेर के लिए ऐतिहासिक हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत देश भर में सेवा के अनेक संकल्प हाथ में लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसी श्रृंखला में दिव्यांगजनों की सहायता के लिए यह कार्यक्रम किया गया है। उन्होंने एमिल्को द्वारा चयनित शेष दिव्यांगजनों और वृद्धजनों के लिए शिविर जल्दी आयोजित करने के निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र प्रवर्तित योजनाओं के क्रियान्वयन का दायरा और आकार बढ़ाया गया गया है। आज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूर्व की तुलना में कई गुना अधिक पात्र लोगों को लाभ पूर्ण पारदर्शिता से मिल रहा है। भ्रष्टाचार समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की हर योजना के केंद्र में गरीब और गरीब कल्याण है। खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश और बीकानेर को अनेक सौगातें दी जा रही हैं। इसी श्रृंखला में दिव्यांगजनों को संबल पहुंचाना ऐतिहासिक काम है। डूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश का नेतृत्व संभालने के बाद देश में बड़े सकारात्मक परिवर्तन हुए हैं। आज गांव-गांव तक आधारभूत सुविधाओं में वृद्धि हुई है। कार्यक्रम के दौरान आरईसीएल द्वारा लगभग 40 लाख रुपए की लागत से एमिल्को के माध्यम से 272 दिव्यांगजनों को 508 सहायक अंग एवं उपकरण दिए गए। इनमें 34 मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, 107 ट्राई साइकिल, 64 व्हील चेयर, 8 स्मार्ट फोन, 23 स्मार्ट केन, 128 वैशाखी, 7 रॉलेटर तथा 50 श्रवण यंत्र एवं उपकरण शामिल हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 31 जोड़ों को इक्कीस-इक्कीस हजार रुपए के चैक प्रदान किए। इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने शक्ति स्वरूपा कन्याओं का पूजन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और आमजन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *