सिरोही : शहरी सेवा शिविर का किया औचक निरीक्षण,चौधरी ने सिरोही में व्यवस्थाएं परखीं

ram

– सांसद चौधरी बोले – शहरी सेवा शिविर आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करें अधिकारी-कर्मचारी
– सांसद चौधरी अव्यवस्थाओं को लेकर भड़के ,अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सिरोही। बुधवार को जालौर सिरोही के सांसद लुंबाराम चौधरी ने सिरोही में नगर परिषद में चल रहे शहरी सेवा शिविर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिविर में काफी अव्यवस्थाएं दिखी।चौधरी ने एल एंड टी, रूडीप,पी डब्लू डी,पी एच डी के अधिकारियों को विशेष तौर पर कहा कि आम जन में आ रही समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण करे ताकि आमजन को इस शिविर का लाभ मिल सके। सांसद चौधरी ने जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी को फोन पर संपर्क कर शिविर में आ रही समस्याओं को जल्द से जल्द सही करने के निर्देश दिए। शिविर में सांसद चौधरी ने सभी विभागों से आए हुए अधिकारियों से विभागीय कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की।चौधरी ने शिविर में पहुंचकर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए और विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए काउंटरों का बारीकी से अवलोकन किया।इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से स्पष्ट कहा कि यहां आने वाले प्रत्येक नागरिक को संतुष्टि मिले और उनके कार्यों का निपटारा बिना देरी के किया जाए।जिसमें साफ सफाई एवं रोड मरम्मत, स्ट्रीट लाइट, जन्म-मृत्यु पंजीकरण, विवाह पंजीकरण और सामाजिक सुरक्षा पेंशन संबंधी कार्य होगें। सांसद चौधरी ने विभिन्न विभागों की स्टॉल का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक आमजन को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से संवाद कर कार्यों के संबंध में फीडबैक भी लिया।चौधरी ने कहा कि सरकार आमजन तक योजनाओं और सुविधाओं को पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है। शहरी सेवा शिविर इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि लोग अपनी समस्याओं को लेकर सीधे यहां पहुंच सकते हैं और मौके पर ही उनका निस्तारण संभव है। “यह शिविर लोगों की उम्मीदों का केंद्र है, इसलिए अधिकारी-कर्मचारी पूरी निष्ठा और तत्परता से कार्य करें।इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री गणपत सिंह राठौर,नरपत सिंह राणावत,भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता बाबूलाल सगरवंशी,मंडल अध्यक्ष चिराग रावल,पूर्व मंडल अध्यक्ष महिपाल चारण,जिला प्रवक्ता गोपाल माली,महामंत्री कैलाश मेघवाल,उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान,मगन मीना,गोविंद माली,प्रवीण राठौर,रामलाल मेघवाल , रमजान खान सहित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *