भीलवाड़ा। भ्रष्टाचार की ब्यूरो ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त जिला परियोजना के समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय में छापा डालकर सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता संविदाकर्मी को ठेकेदार का बिल पारित करने के बदले में रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। भ्रष्टाचार निरोधक के महानिदेशक श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भ्रष्टाचार अभी तक ब्यूरो भीलवाड़ा प्रथम इकाई को ठेकेदार ने शिकायत की की राजकीय विद्यालयों में करवाये गये भवन निर्माण कार्यों के परिवादी के उक्त बिलों को पास करने की एवज में 40,000/- रूपये की रिश्वत राशि की मांग की गई। इस पर 19 सितंबर को रिश्वत राशि मांग का सत्यापन के दौरान परिवादी ने आरोपी सहायक अभियंता राजकुमार मून्दडा से मिलकर रनिंग बिलों को पास करने की बात की तो राजकुमार ए.ई.एन. ने परिवादी को कहा कि भारत भूषण गोयल (कनिष्ठ अभियन्ता संविदा कर्मी) से बात करने के लिये कहा, जिस पर परिवादी ने भारत भूषण गोयल से जाकर मिला तो उसने कहा कि आपके 19.00 लाख रूपये के बिल हो रहे है, जिसमें से 16.00 लाख का ई.सी.एस. कर देगें। उक्त सभी बिलों के 03 प्रतिशत कमीशन राशि के हिसाब से 48 हजार रूपये की मांग एवं पूर्व के निर्माण कार्यों के बिलों की भुगतान राशि में से कमीशन सहित कुल 50.000/- रूपये रिश्वत की मांग की गई। उक्त रिश्वत राशि में से भारत भूषण गोयल द्वारा 2 प्रतिशत राशि राजकुमार सहायक अभियन्ता के लिये एवं 1 प्रतिशत राशि स्वयं के लिये कुल 50,000/- रूपये मांगे। इस पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भीलवाड़ा प्रथम के पुलिस उप अधीक्षक पारसमल के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए कार्यालय अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा भीलवाड़ा के बाहर परिवादी से 50,000/-रूपये भारत भूषण गोयल द्वारा रिश्वत राशि प्राप्त की गई। तत्पश्चात् उक्त रिश्वत राशि 50,000/- रूपये परिवादी से प्राप्ति के संबंध में भारत भूषण गोयल ने राजकुमार सहायक अभियन्ता के मोबाईल पर कॉल कर बताया। तत्पश्चात् आरोपीगण राजकुमार सहायक अभियन्ता एवं भारत भूषण गोयल संविदाकर्मी को डिटेन किया गया तथा उक्त रिश्वत राशि 50,000/- रूपये जिसमे से 30,000/- रूपये भारतीय चलन मुद्रा के एवं 20,000/- रूपये के डमी नोट आरोपी भारत भूषण गोयल की पहनी हुई पेन्ट जेब से बरामद की गई है।आरोपियों से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्जकर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

भीलवाड़ा : समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय एसीबी का छापा एईएन व जेईएन रिश्वत लेते गिरफ्तार
ram


