जयपुर। ग्राम पंचायत टूमली का बांस निवासी प्रहलाद पुत्र ग्यारसीलाल, रामअवतार सैन पुत्र लादुराम, दारासिंह पुत्र करण सिंह कई वर्षों से जिन भूखण्डो पर निवास कर रहे थे। उनका पट्टा उनके पास नहीं था। इस कारण उन्हें भूखण्ड का निर्माण पूर्ण करवाने में समस्या का सामना करना पड रहा था, तथा ऋण नहीं मिल पाने के कारण आर्थिक रूप से भी वे अपने सपनों के आशियाने को बनाने में सक्षम नहीं थे। राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार दिनांक 20.09.2025 को ग्राम पंचायत टूमली का बांस में लगे ग्रामीण सेवा शिविर में इन लोगों ने उनकी समस्याओं के बारे में ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा कैम्प प्रभारी अधिकारी तहसीलदार चाकसू विपूल चौधरी को अवगत करवाया। पंचायत प्रशासन द्वारा उक्त तीनों लोगों को ग्राम पंचायत की आबादी भूमि में भूखण्डों के पट्टे तैयार करवाए गए। जिला कलेक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा उन तीनों ग्रामीणों को उनके कर कमलों से पट्टे जारी किए तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नही रहा। तीनों लाभर्थियों ने पट्टे प्राप्त करने पर जिला प्रशासन व राज्य सरकार का हृदय से आभार व्यक्त किया है।

जयपुर: प्रहलाद, रामअवतार, दारासिंह को जिला कलेक्टर ने वितरित किए पट्टे
ram