पिड़ावा। विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर पिड़ावा में जिला स्तरीय संस्कृति महोत्सव सम्पन्न हुआ। विद्यालय के मीडिया प्रभारी सांवलिया गुर्जर ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ 21 सितंबर शाम से प्रारंभ हुआ और 22 सितंबर दोपहर तक चला। इस महोत्सव के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता सुनील कुमार पुलिस उपाधीक्षक पिडावा ने की। मुख्य अतिथि सीता भील प्रधान पंचायत समिति पिडावा समिति, अध्यक्ष सुभाष दांगी एडवोकेट और मुख्य वक्ता के रूप में पूनम चंद राठौड़ प्रांतीय संस्कार केंद्र प्रमुख उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवान सिंह गुर्जर ने सभी अतिथियों का परिचय और स्वागत करवाया कार्यक्रम में रात्रि के समय लोक नृत्य सुगम संगीत संपन्न हुए। कार्यक्रम के समापन सत्र की अध्यक्षता कौशल्या बाई अध्यक्ष नगर पालिका पिड़ावा, मुख्य अतिथि प्रेम बाई दांगी जिला प्रमुख, विशिष्ट अतिथि दिनेश कुमार मीणा उपखंड अधिकारी पिड़ावा, भागचंद दांगी और मुख्य वक्ता मुकुट बिहारी यादव जिला सचिव विद्या भारती शिक्षण संस्थान झालावाड़ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लोक नृत्य सुगम संगीत अंताक्षरी मूर्ति निर्माण प्रश्न मंच कथा कथन कविता पाठ आदि प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। इस अवसर पर विजेता रही टीमों को पुरस्कार देखकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अभिभावक, गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, सभी प्रबंध समिति सदस्य और विद्यालय के सभी स्टाफ उपस्थित रहे।

पिड़ावा : आदर्श विद्या मंदिर में जिला स्तरीय संस्कृति महोत्सव सम्पन्न, संस्कृति महोत्सव देखने के लिए उमडा जान सेलाब
ram


