जोधपुर : स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, केंद्रीय मंत्री श्री शेखावत ने किया निरीक्षण, 293 से अधिक महिलाओं को मिली स्वास्थ्य सेवाएँ

ram

जोधपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान” पखवाड़े के अंतर्गत रविवार को राजकीय जिला चिकित्सालय, पावटा में स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, विधायक शेरगढ़ श्री बाबूसिंह राठौड़ एवं जिला परिषद् जोधपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री आशीष कुमार मिश्रा ने शिविर का अवलोकन किया। डॉ. एस.एन. मेडिकल कॉलेज, जोधपुर के प्रिंसिपल एवं कंट्रोलर डॉ. बी. एस. जोधा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (शहर) डॉ. सुरेन्द्र सिंह शेखावत एवं अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. कुलबीर सिंह चोपड़ा के मार्गदर्शन में आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में 293 से अधिक महिलाओं की जाँच की गई। इसमें उच्च रक्तचाप, मधुमेह, एनेमिया, कैंसर स्क्रीनिंग, मातृ एवं शिशु सुरक्षा सुविधा, टीकाकरण जैसी सेवाएँ प्रदान की गईं। साथ ही टीबी की जाँच, निक्षय मित्र पंजीयन एवं रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया। आयोजन के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरित की। साथ ही लगभग 13 दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा रक्तदानकर्ताओं को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने शिविर की सराहना करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों को प्रिवेन्टिव मेडिसिन और केयर पर विशेष जोर देने तथा बेहतर कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *