पीपाड़ शहर : पीएम श्री बालिका विद्यालय की बैडमिंटन टीम को भारत विकास परिषद ने लिया गोद

ram

– प्रैक्टिस सहित सम्पूर्ण खेल सामग्री के ख़र्च और टूर्नामेंट स्थल तक के वहन का जिम्मा लिया
पीपाड़ शहर। शहर की एक मात्र पीएम श्री सेठ भीकमचंद मुथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की बैडमिंटन खेल की टीम को भारत विकास परिषद शाखा पीपाड़ नगर ने गोद लेकर अनुकरणीय कार्य किया। प्रधानाचार्य रामकिशोर गहलोत ने बताया कि भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सतीश व्यास द्वारा विद्यालय की बैडमिंटन खेल की 17 व 19 वर्षीय टीमों को निःशुल्क कोचिंग और सामग्री देने की बात कही जिसे विद्यालय परिवार द्वारा सहर्ष स्वीकार किया गया।
बैडमिंटन खेल सामग्री सहित निःशुल्क कोचिंग सेवाएं- प्रधानाचार्य गहलोत ने बताया कि भारत विकास परिषद शाखा पीपाड़ नगर द्वारा विद्यालय की बैडमिंटन की 17 और 19 वर्ष के छः खिलाड़ियों के लिए टीशर्ट एवं लोअर, बैडमिंटन के चार रैकेट, शटल बॉक्स, नीविया कंपनी के छः जोड़ी स्पोर्ट्स शूज सहित लगभग बारह हज़ार से अधिक रुपये के ख़र्च का वहन किया। साथ ही भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सतीश व्यास एवं कोषाध्यक्ष दिनेश मालानी द्वारा लगातार दस दिन से बालिकाओं को गर्ल्स कॉलेज ग्राउंड में सुबह और शाम को निःशुल्क बैडमिंटन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अध्यक्ष व्यास ने कहा कि पीपाड़ शहर के पीएम श्री बालिका स्कूल की गर्ल्स में खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए बैडमिंटन टीम को तैयार करने का बीड़ा भारत विकास परिषद शाखा पीपाड़ नगर ने उठाया है। इस खेल में निःशुल्क कोचिंग सहित सम्पूर्ण बैडमिंटन खेल सामग्री, ड्रेस, शूज एवं टूर्नामेंट स्थल तक बेटियों को ले जाने और पुनः लेकर आने का खर्च भी भारत विकास परिषद शाखा पीपाड़ नगर द्वारा वहन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *