भारत-न्यूजीलैंड व्यापार वार्ता का तीसरा दौर पूरा, अक्‍टूबर में होगी अगली बैठक

ram

नई दिल्‍ली। भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच प्रस्‍तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर तीसरे दौर की वार्ता शुक्रवार को न्यूजीलैंड के क्वीन्सटाउन में पूरी हो गई। बैठक के दौरान चर्चा से आर्थिक संबंधों को मजबूत करने और संतुलित एवं पारस्परिक रूप से लाभकारी समझौते पर शीघ्र निष्कर्ष निकालने की दिशा में काम करने की दोनों देशों ने साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के मुताबिक भारत और न्यूजीलैंड प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते के लिए अगले दौर की व्यक्तिगत बातचीत 13 और 14 अक्टूबर के बीच नई दिल्ली में करेंगे, जबकि अंतर-सत्रीय बैठकों के माध्यम से चर्चा जारी रहेगी। न्यूजीलैंड के क्वीन्सटाउन में 15-19 सितंबर तक हुई तीसरे दौर की वार्ता में द्विपक्षीय व्यापार, निवेश और आर्थिक सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा हुई। तीसरे दौर की बातचीत में समझौते के सभी क्षेत्रों पर रचनात्मक चर्चा हुई। इस दौरान कई अध्याय पूरे हुए और अन्य प्रमुख क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हुई। दोनों पक्षों ने अंतर-सत्रीय वार्ताओं के जरिए गति बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की।

इस स्तर की वार्ताओं का दौर इसी साल 16 मार्च को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और न्यूजीलैंड के व्यापार एवं निवेश मंत्री टॉड मैक्ले की बैठक के दौरान शुरू किया गया था। वाणिज्‍य मंत्रालय ने कहा क‍ि आमने-सामने की बातचीत का अगला दौर 13-14 अक्टूबर को नई दिल्ली में होगा।

मंत्रालय ने कहा क‍ि पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में न्यूजीलैंड के साथ भारत का द्विपक्षीय व्यापारिक व्यापार 1.3 अरब अमेरिकी डॉलर रहा है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में लगभग 49 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। प्रस्तावित एफटीए से व्यापार प्रवाह को और बढ़ावा मिलने, निवेश संबंधों को बढ़ावा मिलने, आपूर्ति श्रृंखला के लचीलेपन को मजबूत करने और दोनों देशों में व्यवसायों के लिए विश्वसनीय ढांचा तैयार होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *