ब्यावर। सेवा पखवाडा के तहत नगर परिषद द्वारा शहरी सेवा शिविर के तीसरे दिन शुक्रवार को शहर के स्टेशन के पास बिदामीदेवी धर्मशाला में आयोजित किया गया। नगर परिषद कार्यालय अधीक्षक दमयंती जयपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को आयोजित शहरी सेवा शिविर में वार्ड नं. 7, 8 व 9 के क्षैत्रवासियो को राहत प्रदान करते हुए मौके पर ही समस्या का समाधान कर राहत प्रदान की गई। अधीक्षक दमयंती जयपाल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा केम्पो में मौके पर ही शिथिलता प्रदान करते हुए शिविर में आए लोगो के आवेंदन प्राप्त कर कार्यवाही करते हुए आयुक्त श्रवणराम चौधरी ने पट्टे, जन्म प्रमाण पत्र प्रदान किए। शिविर में आए लोगो ने त्वरित समस्यश का समाधान होने पर खुशी का इजहार करते हुए नगर परिषद प्रशासन का शुक्रिया अदा किया। शिविर में 35 जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, भवन मानचित्र प्रकरणो का मौके पर निस्तारण किया गया।

ब्यावर : शहरी सेवा शिविर 35 प्रकरणो का त्वरित निस्तारण कर लोगो राहत प्रदान की, नगर परिषद द्वारा शहरी सेवा शिविर बिदामीदेवी धर्मशाला में आयोजित हुआ
ram