जयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार राज्यभर में संचालित किए जा रहे ग्रामीण सेवा शिविर ने कई लोगों के जीवन में नई रोशनी जगाई है। ऐसी ही प्रेरक सफलता की कहानी है जयपुर जिले की ग्राम पंचायत अमरपुरा निवासी हेमचन्द पुत्र श्री भूरा राम की। हेमचन्द लंबे समय से बेरोजगारी और कौशल की कमी के कारण कठिनाइयों का सामना कर रहा था। गांव में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में उसे प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की जानकारी मिली। शिविर में उसे न केवल योजना की पात्रता एवं लाभ की जानकारी दी गई बल्कि आवेदन कराने में भी सहयोग मिला। हेमचन्द को शिविर ने ही बेसिक प्रशिक्षण और नि:शुल्क औजार दिए गए, इसी प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के माध्यम से उसे तीन लाख रुपये का सुलभ ऋण स्वीकृत हुआ। अब हेमचन्द मोटर वाइंडिंग का कार्य कर करेगा। हेमचन्द की कहानी उदाहरण है, शिकायत करने के बजाय मौके को पहचान कर आगे बढ़ने की और ग्रामीण सेवा शिविर उदाहरण है बेरोजगारी की समस्या को कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से कुशल उद्यमी तैयार कर विकसित राजस्थान बनाने के सपने के एक कदम और पास आने की। हेमचन्द जैसे लाखों युवा श्री भजनलाल शर्मा के इस सपने का साकार करने में लगे हैं। पब्लिक—गवर्नमेंट पार्टनरशिप और कमिटमेंट के समन्वय के केन्द्र बिन्दु में है, मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का विजन कि युवा ही विकसित राजस्थान की धुरी हैं, ये भार नहीं, सम्पदा है , हमारी सबसे महत्वपूर्ण और कीमती सम्पदा।

जयपुर: ग्रामीण सेवा शिविर बने आत्मनिर्भरता का सेतु— ग्राम पंचायत अमरपुरा के हेमचन्द को मिला प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ
ram