जयपुर: कमेटी ऑफ़ सेक्रेटरीज (सीओएस) की बैठक का आयोजन आमजन के लिए राहत का माध्यम बन रहे ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविर – मुख्य सचिव

ram

जयपुर। मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत ने कहा कि राज्य सरकार की मंशानुरूप ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविर आमजन के लिए राहत का माध्यम बन रहे हैं ऐसे में संबंधित सभी विभाग समन्वय से काम कर आमजन की अधिकाधिक समस्याओं के त्वरित निस्तारण को सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि शिविरों में आने वाले आवेदकों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया जाए, जिससे आमजन का इन शिविरों के प्रति विश्वास मजबूत हो। श्री पंत शुक्रवार को शासन सचिवालय में आयोजित कमेटी ऑफ़ सेक्रेटरीज (सीओएस) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने 17 सितम्बर से प्रदेशभर में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत प्रतिदिन आयोजित किये जा रहे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों तथा ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने गत दो दिवसों में प्रदेश में संपन्न हुए इन कार्यक्रमों और शिविरों की जिलेवार एवं विभागवार प्रगति की समीक्षा की। श्री पंत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन शिविरों में प्राप्त होने वाले आवेदन एवं उनमें से निस्तारित आवेदनों के साथ ही लंबित आवेदनों की भी मॉनिटरिंग की जाए। हर शिविर की प्रतिदिन पृथक मॉनिटरिंग कर प्रगति का आकलन किया जाए। जिलों के प्रभारी सचिव और जिला कलेक्टर इन शिविरों के माध्यम से आमजन के लंबित प्रकरणों के लक्ष्य की प्राप्ति को सुनिश्चित करें। उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों से शिविरों के निर्बाध संचालन के संबंध में चर्चा की। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि शिविर में आने के बाद आवेदक की समस्या का शिविर में ही पूर्ण निस्तारण हो सके, इसके लिए आवश्यक सभी तकनीकी सुविधाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जाए। आमजन को शिविरों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए सम्बंधित अधिकारी जागरूकता की दिशा में विशेष प्रयास करें। श्री पंत ने प्रदेश में सेवा पखवाड़ा के तहत प्रतिदिन आयोजित होने वाले विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के सबंध में भी अधिकारियों से चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने बैठक में विभागवार लंबित नीतियों, बजट घोषणाओं एवं अधिकारियों के औसत फाइल निस्तरण की भी समीक्षा की। बैठक में विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *