झालावाड़ : जिला कलेक्टर ने राजकीय महाविद्यालय में ओपन जिम का किया उद्घाटन’

ram

झालावाड़ । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झालावाड़ में गुरुवार को जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने नवनिर्मित ओपन जिम का विधिवत रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा के साथ स्वस्थ जीवनशैली का भी बड़ा महत्व होता है। अगर मनुष्य स्वस्थ नहीं है तो उसके जीवन में हर कार्य में सफलता असंभव है। स्वस्थ होने के लिए व्यायाम भी आवश्यक है। व्यायाम ना केवल शारीरिक दृढ़ता अपितु मानसिक शांति प्रदान करने में मददगार साबित होता है। महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को ओपन जिम से शिक्षा के साथ स्वास्थ्य लाभ भी मिलेगा।
’कलरव पुस्तिका का किया विमोचन’- इस दौरान जिला कलेक्टर सहित अन्य अतिथियों द्वारा राजकीय महाविद्यालय की गतिविधियों और विभिन्न उपलब्धियों पर आधारित महाविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रकाशित पुस्तिका “कलरव” का विमोचन किया गया। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि आज इंटरनेट और सोशल मीडिया के युग में इस प्रकार की पुस्तिकाओं का प्रकाशन कर इनके द्वारा विद्यार्थियों को साहित्य के प्रति प्रोत्साहित करना बहुत अच्छा कार्य है। उन्होंने कहा कि झालावाड़ का महाविद्यालय अपने आप में एक अनूठी धरोहर है। इस प्रकार की पुस्तिकाओं द्वारा महाविद्यालय की खूबियों और गतिविधियों को प्रदर्शित किया जाता है ताकि यहाँ पड़ने वाले विद्यार्थी इसकी उपयोगिता को समझ सके। महाविद्यालय के प्राचार्य फूलसिंह गुर्जर ने बताया कि महाविद्यालय में ओपन जिम के अतिरिक्त कई विकास कार्य पूर्व में किए गए हैं। बड़ी संख्या में पौधारोपण कर महाविधालय को हरा भरा किया गया है। साथ ही बैडमिंटन कोर्ट सहित कई निर्माण कार्य करवाये गए हैं। इस दौरान उपखंड अधिकारी विकास प्रजापति, जिला खेल अधिकारी डॉ कृपाशंकर शर्मा, प्रोफेसर आर के मीणा, वी पी सिंह, जी. के. मालवीय, डॉ हामिद अहमद, अलका बगला, रामकिशन माली सहित अन्य व्याख्याता मौजूद रहे। संचालन प्रोफेसर अशोक कंवर द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *