धौलपुर। ग्राम पंचायत बाजना में अटल सेवा केन्द्र पर ग्रामीण सेवा शिविर कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे ग्राम डरुआपुरा निवासी चन्दनसिंह पुत्र भोगीराम जाति मल्लाह द्वारा लगभग 25 वर्ष पुरानी जाति शुद्धि करवाने के लिए कैम्प प्रभारी श्रीमती वर्षा मीना उपखण्ड अधिकारी राजाखेड़ा के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसे मौके पर ही उपखण्ड अधिकारी राजाखेड़ा द्वारा श्रीमाती दिप्ती देव तहसीलदार राजाखेड़ा को निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया। तहसीलदार राजाखेडा द्वारा मौके पर ही भू. अभिलेख निरीक्षक रामगोपाल तथा पटवारी नरेन्द्रसिंह को शुद्धि हेतु प्रस्ताव तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया मौके पर ही राजस्व टीम द्वारा प्रार्थी चंदनसिंह पुत्र भोगीराम की जाति नाई के स्थान पर मल्लाह शुद्ध किया जाकर शुद्धि पत्र स्वीकृत करवा गया गया। मौके पर ही शुद्धि ऑनलाइन कर आवेदन की नकल चन्दनसिंह को दी गई। त्वरित की गयी कार्यवाही से चन्दनसिंह की खुशी का ठिकाना नहीं रहा उनकी लगभग 25 वर्ष पुरानी शुद्धि एक ही दिन में एक ही छत के नीचे शुद्ध हो गई। मौके पर प्रार्थी एवं उपस्थिति ग्राम वासियों द्वारा राज सरकार तथा राजस्व टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

धौलपुर : ग्रामीण सेवा शिविर में 25 वर्ष पुरानी समस्या का हुआ निस्तारण
ram