ब्यावर : पग पग पर हम गलती करते, तुम आकर थाम लेते हो.., बांके बिहारी मंदिर में एकादशी महोत्सव का आयोजन

ram

ब्यावर। सूरजपोल स्थित बांके बिहारी मंदिर में एकादशी महोत्सव का आयोजन किया गया। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष माणक ढाणी ने बताया की एकादशी के अवसर पर आयोजित धर्म सभा को संत सुखदेव स्वरूप ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रभु नाम स्मरण करने वाले मानव का श्रीहरि कल्याण कर देते हैं। महाराज ने कहा की एकादशी सत्संग का विशेष महत्व है। एकादशी संकीर्तन कर भक्त रामदास ने डाकोर के रणछोड़ भगवान को रिझाया था। इससे पूर्व प्रात: बांकेबिहारी के समक्ष पूजित ध्वजा को ललित कुमार लेखक अग्रवाल के मनोरथ से मंदिर शिखर पर फहराया गया। दोपहर 3 बजे से आयोजित चुंदरी महोत्सव में गायक प्रवीण शर्मा एवं बेबी विदिशा जैन ने गणेश वंदना के साथ क्या नहीं किया प्रभु राम के लिए, सीताराम के लिए, बांके बिहारी मुझको देना सहारा, उलझन में भी बाबा संतोष दिला रहे हैं, ऐसा क्या किया मैंने जो श्याम ने हाथ थाम लिया, पग पग पर हम गलती करते, तुम आकर थाम लेते हो, चांदी की कटोरी में घुलवायो मंडवा ले मइया मेहंदी लायो आदि भजनों की प्रस्तुति दी। महोत्सव में ललित कुमार, लेखक अग्रवाल, मेघना अग्रवाल, स्नेहलता, उमेश, मधु, राजेन्द्र गर्ग, सुरेश रायपुरिया, महेश सिंघल, कांतिलाल डाणी, विजय तंवर सहित भक्तजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *