जायल। दुगोली निवासी सुनील प्रजापत लक्की उड़ान के नाम पर देश भर में नृत्यांगना बनाकर धूम मचा रहा है। सोशल मीडिया पर प्रशंसक इसे लक्की उड़ान के नाम ही पहचानते हैं। देशभर में स्टेज प्रोग्राम को लेकर डांसर लक्की उड़ान के ही पोस्टर लगते हैं। राजस्थानी संस्कृति की झलक अब विदेशी धरती बहरीन तक पहुंचेगी। आगामी 24 अक्टूबर को बहरीन में आयोजित प्रवासी राजस्थानी दीवाली स्नेह मिलन में सुपर स्टार डांसर व एक्टर लक्की उड़ान के साथ शेखावाटी के सुपर सिंगर बल्ली मोहनवाड़ी, पुजा डोटासरा की जोड़ी भी प्रस्तुति देगी। इस आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई मंत्री व प्रशासनिक अधिकारी भी शिरकत करेंगे। लक्की उड़ान उर्फ सुनील प्रजापत ने बताया कि दोनों घुटने टूटने के बावजूद भी प्रशंसकों के प्यार ने हौसला टूटने नहीं दिया है।

जायल : डांसर लक्की उड़ान की उड़ान अब बहरीन देश में देगी नृत्य प्रस्तुति, दीपावली पर बहरीन में आयोजित प्रवासी राजस्थानी दीवाली स्नेह मिलन में देगा नृत्य की प्रस्तुति
ram