– ग्राम पंचायत राजोद व खिंयाला में आयोजित शिविर का अवलोकन करती राज्यमंत्री डॉ मंजू बाघमार
जायल। ग्रामीण सेवा शिविर अभियान के तहत गुरुवार को ग्राम पंचायत राजोद व खिंयाला में शिविर आयोजित किया गया। राज्य मंत्री डॉ मंजू बाघमार ने दोनों शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा आमजन को राहत पहुंचाना है। सरकार प्रत्येक वर्ग के लिए विभिन्न प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन करती है लेकिन जानकारी व जागरूकता के अभाव में वास्तविक हकदार वंचित रह जाते हैं इसलिए पुरा प्रशासन आपके गांव पहुंचा है। सरकारी विकास योजनाओं की जानकारी लेकर प्रत्येक हकदार तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। राजोद में जन प्रतिनिधि मुकेश रेवाड़, भाजपा मण्डल अध्यक्ष राकेश चोटिया सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। ग्राम पंचायत राजोद में प्रशासक सुशीला देवी रतावा, भाजपा जिला प्रवक्ता बेणीगोपाल रतावा, रोहिणा जन प्रतिनिधि गिरवर सिंह राठौड़ मौजूद रहे। शिविर में उपखण्ड अधिकारी रजत, तहसीलदार विजय बाजिया, विकास अधिकारी महावीर प्रसाद, सीडीपीओ डॉ हर्षा वर्मा, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी राधेश्याम जिनागल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शिवकुमार सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

जायल : सरकार की योजनाओं का लाभ हकदार तक पहुचाना ही लक्ष्य : राज्यमंत्री डॉ मंजू बाघमार
ram