भीलवाड़ा। शहर के बापू नगर स्थित पी एम श्री बालिका विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार शर्मा ने बताया कि 14-17 सितंबर तक 69 वीं नेटबॉल प्रतियोगिता 14,17,19 में बापू नगर की छात्राओं ने पदक हासिल करते हुए अंडर -19 की छात्राओं ने ज़िले में प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही बॉक्सिंग चैंपियनशिप अंडर -17,19 दोनों ही वर्गों मे विद्यालय का नाम किया, साथ ही योगासन में अंडर -17 मे दिव्या गाडरी ने स्वर्ण पदक अपनी झोली मे डाला, वहीं कुश्ती में अक्षिता व्यास ने विद्यालय को रजत पदक दिलवाया विद्यालय की शारीरिक शिक्षिका सुधा कुमारी जाट व पुष्पा अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय की 16 छात्राओं का राज्य स्तर पर चयन हुआ। अनिशा चौधरी को जिले की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया, इन छात्राओं ने पदक दिलवा कर विद्यालय का नाम रोशन किया,स्थानीय पार्षद, लव कुमार जोशी, व लाडो स्पोर्ट्स अकेडमी अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने,छात्राओं व विद्यालय परिवार को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है। जो कि विद्यालय के लिए बहुत ही हर्ष का विषय हैं स्थानीय पार्षद लव कुमार जोशी वह लाडो स्पोर्ट्स एकडेमी के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौर ने विद्यालय को बधाई दी।

भीलवाड़ा : पीएम श्री बापू नगर स्कूल ने नेटबाल बॉक्सिंग और योगासन में जिला स्तर पर मनवाया अपना लोहा
ram