रोहतास। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज बिहार के डेहरी ऑन सोन (रोहतास) में शाहाबाद और मगध क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान कांग्रेस पर वार करते हुए शाह ने कहा कि वे हर बार झूठ फैलाते हैं। राहुल गांधी ने यात्रा की… उनकी यात्रा का विषय वोट चोरी नहीं था। विषय अच्छी शिक्षा, रोज़गार, बिजली, सड़क नहीं था… यात्रा का विषय बांग्लादेश से आए घुसपैठियों को बचाना था। क्या आपमें से किसी ने अपना वोट खोया है?… ये थी राहुल गांधी की ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’… क्या घुसपैठियों को वोट का अधिकार या मुफ़्त राशन मिलना चाहिए? क्या घुसपैठियों को नौकरी, घर, 5 लाख रुपये तक का इलाज मिलना चाहिए? अमित शाह ने कहा कि हमारे युवाओं की बजाय ये राहुल बाबा एंड कंपनी वोट बैंक के घुसपैठियों को नौकरी दे रही है। हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम हर घर जाएँ और उन्हें बताएँ कि अगर गलती से भी उनकी सरकार बन गई, तो बिहार के हर ज़िले में सिर्फ़ घुसपैठिए होंगे। राजद और लालू यादव पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि फिरौती और हत्या के राज में समृद्धि नहीं आती है। लालू-तेजस्वी बिहार को समृद्ध नहीं कर सकते है। पीएम मोदी ने 24 साल से छुट्टी नहीं ली। पीएम मोदी 24 घंटे काम करते हैं। वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को उस समय सबको चौंका दिया जब वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पटना के एक होटल में पहुंचे। शाह आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा की रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए राज्य में हैं। जदयू सुप्रीमो द्वारा भाजपा के पूर्व अध्यक्ष शाह को फूलों का गुलदस्ता भेंट करने की तस्वीरें दोनों नेताओं ने अपने-अपने एक्स हैंडल पर साझा कीं। दोनों दलों के सूत्रों ने आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया, हालाँकि, नाम न छापने की शर्त पर उन्होंने कहा कि यह “एक शिष्टाचार भेंट” थी।

बिहार में अमित शाह की हुंकार : घुसपैठियों के बहाने राहुल को घेरा, RJD और जंगलराज पर भी बरसे
ram