– प्रभारी सचिव नेहा गिरी व कलेक्टर कमल मीना ने ग्राम खरवा, कानाखेडा शिविर का निरीक्षण किया
ब्यावर। ब्यावर जिले में ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों का शुभारंभ हो गया है। प्रशासन आमजन को तुरंत सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तत्परता से जुटा हुआ है। इसी क्रम में प्रभारी सचिव नेहा गिरी ने ग्राम पंचायत खरवा और कानाखेड़ा में आयोजित शिविरों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर कार्मिकों को घर-घर जाकर लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने के सख्त निर्देश दिए। राजस्थान सरकार की जनहित एवं विकासोन्मुखी पहल के तहत जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर यह विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य आमजन के कार्यों का मौके पर ही निस्तारण करना और उन्हें तत्काल राहत पहुंचाना है। शिविर अवलोकन के दौरान नेहा गिरी ने विभिन्न विभागों के काउंटरों पर जाकर राजस्व प्रकरण, कृषि फसल गिरदावरी खराबा, जनाधार, वित्तीय समावेशन और श्रमिक कार्ड सहित अन्य कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे केवल बैठकर इंतजार न करें, बल्कि पात्र लाभार्थियों से घर-घर जाकर संपर्क करें, दस्तावेजों की त्रुटियां सुधारें और उन्हें योजनाओं का लाभ दिलवाएं। खरवा शिविर में प्रभारी सचिव ने सामाजिक सहभागिता को प्रोत्साहित करते हुए छोटे बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार अपने हाथों से संपन्न कराया। उन्होंने बच्चों एवं उनके परिजनों को आशीर्वाद भी दिया। इस मौके पर जिला कलेक्टर कमल राम मीना ने जिलेवासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन सेवा शिविरों में भाग लें और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य गांव-गांव में राहत पहुंचाना और समस्याओं का मौके पर ही समाधान करना है। शिविरों में स्वामित्व कार्ड, जॉब कार्ड और पोषण किट का वितरण किया गया। साथ ही स्वास्थ्य सेवाएं, यूआईडी कार्ड वितरण, पशु स्वास्थ्य जांच, तथा भूमि संबंधी मामलों जैसे विभाजन, रास्ते खोलना और नामांकरण का मौके पर ही निस्तारण किया गया। स्वामित्व योजना के अंतर्गत पट्टों के आवेदन, स्वीकृति और वितरण की प्रक्रिया भी पूरी की गई।

ब्यावर : आमजन के कार्यों का मौके पर ही निस्तारण कर तत्काल राहत पहुंचाएं-नेहा गिरी
ram