टोंक : शिविर का जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने किया निरीक्षण

ram

टोंक। राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में गुरुवार से शुरु हुए ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों के तहत जिला मुख्यालय के नगर परिषद सभागार में आयोजित शिविर का जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने निरीक्षण किया। इस दौरान जिला प्रमुख सरोज बंसल एवं जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह चौहान भी मौजूद रहे। जिला कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान लाभार्थियों की समस्याओं के समाधान एवं सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को लाभांवित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को कहा की राज्य सरकार की मंशा अनुरुप शिविरों से कोई भी व्यक्ति निराश नही लौटे। जिला कलेक्टर ने एक एक स्टॉल पर जाकर कार्मिकों से उनके द्वारा किये जा रहे कामों की प्रगति की जानकारी ली साथ ही उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के पश्चात जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियेां ने 5 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री स्वंय निधि योजना के तहत दस हजार रुपये, 10 कृषि भूमि के पट्टे एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में 10 लाभार्थियों को पचास हजार रुपये की स्वीकृति पत्र दिए।
प्रभारी सचिव, निवाई-पीपलू विधायक एवं जिला कलेक्टर ने बांटे पट्टे- नगर पालिका निवाई में आयोजित शहरी सेवा शिविर का जिले की प्रभारी सचिव अर्चना सिंह, निवाई-पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा एवं जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने निरीक्षण कर नगर पालिका के अधिकारियों एवं कार्मिकों को अधिकाधिक पात्र लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए तथा पात्र लोगों को आवासीय पट्टे सौंपे। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी निवाई रामकरण सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप ईसरानी एवं अधिशाषी अधिकारी मनोहर लाल जाट मौजूद रहें
निशुल्क सहायक उपकरणों का किया वितरण- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से सआदत अस्पताल में आयोजित 75प्लस वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना एवं एडिप योजना के अंतर्गत निशुल्क सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। इस दौरान जिला प्रमुख सरोज बंसल, जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह चौहान, पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता, पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन, प्रभु बाडोलिया, विष्णु शर्मा, खेमराज मीना, राजेश शर्मा, बेनीप्रसाद जैन, रमेश गढवाल समेत जिला स्तरीय अधिकारी नवल खान, करतार सिंह मीना, हनुमान प्रसाद बैरवा मौजूद रहें। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों एवं द्विव्यांगजनों को कान की मशीन, छड़ी, कमर, घुटना एवं कंधे की बेल्ट, कमोड, व्हील चेयर समेत अन्य उपकरण वितरित किये गये।
स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान का हुआ आगाज- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों के तहत बुधवार को आठवें राष्ट्रीय पोषण माह 2025 को जन आंदोलन बनाने के लिए सुबह 8 बजे पोषण प्रभात रैली का आयोजन किया गया। रैली को एडीएम रामरतन सौंकरियां ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
महिला बाल विकास विभाग की उप निदेशक सरोज मीना ने बताया की स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान की थीम के साथ यह अभियान शुरु किया गया है। इसमें पोषण को लेकर जागरुकता, मोटापा कम करने, तेल, चीनी एवं नमक का कम सेवन करने का संदेश दिया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं रॉकेट लर्निंग संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *