जोधपुर। भारतीय युवा कांग्रेस के आह्वान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर जोधपुर शहर जिला युवा कांग्रेस द्वारा दिनांक 17 सितंबर 2025 बुधवार को *राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस* के रूप में मनाया गया । जोधपुर शहर जिला युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष योगेश कच्छवाहा ने बताया कि देश में जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने है तब से बेरोजगारी दर प्रतिदिन बढ़ रही है, लाखो रुपये पढ़ाई पर खर्च करने एव उच्च शिक्षा की डिग्री लेने के बावजूद भी युवा बेरोजगार है, युवा अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। आज हम शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अध्यनरत छात्रो के साथ मिलकर देश के प्रधानमंत्री से पोस्टकार्ड के ज़रिए बेरोजगारी मिटाने के लिए माँग कर रहे हैं, आप देश में व्याप्त बेरोजगारी और महंगाई को कम करो अन्यथा अपना इस्तीफ़ा दो। जोधपुर शहर विधानसभा के अध्यक्ष शाहबाज खान जिंद्रान सहित अशोक भाटी, अमन अहमद, मोहम्मद अनस, राकेश चौधरी, रोहित गुंड, किशोर सिंह पंवार, रितेश सिंह सोढ़ा, फ़ैज़ान मिर्जा, विक्रम सोलंकी, संदीप तंवर उपस्थित हुए।

जोधपुर : भारतीय युवा कांग्रेस के आह्वान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया
ram