ब्यावर। 69वीं जिला स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुरा के खिलाडय़िों ने विभिन्न वर्ग में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील व्यास ने बताया कि शारिरिक शिक्षक राधा चौहान और निशा चांवरिया के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने राइफल शूटिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अंडर 17 में गोविंदपुरा विद्यालय को ट्रॉफी मिली। छात्रा प्रतीक्षा रावत को गोल्ड, नीरू कुमावत को गोल्ड, अर्पिता को गोल्ड, निशा को सिल्वर, हर्षिता को सिल्वर, सपना को सिल्वर, प्रदीप कुमार को सिल्वर मेडल प्राप्त हुए। साथ ही विद्यालय के छात्र रौनक डागर का फुटबॉल में राज्य स्तर पर चयन हुआ। इस अवसर पर गाजे बाजे के साथ खुशी का इजहार करते हुए विजेता खिलाडिया को समस्त विद्यालय परिवार और अभिभावकों ने बधाई दी।

ब्यावर : विद्यार्थियों ने राइफल शूटिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, राइफल शूटिंग में प्राप्त किये गोल्ड और सिल्वर मेडल
ram