बिजयनगर। श्री प्राज्ञ महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिये विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर ओजोन परत संरक्षण के महत्व पर जागरूकता फैलाने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विद्यार्थियों ने ओजोन परत के संरक्षण, इसके महत्व और ओजोन क्षरण के प्रभावों को दर्शाते पोस्टर तैयार किए। पोस्टर्स में ओजोन संरक्षण के उपाय, मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के संदेश शामिल थे। महाविद्यालय में पोस्टर्स की प्रदर्शनी लगाई गई, जिससे अन्य विद्यार्थियों मे जागरूकता बढ़े l साथ मे पृथ्वी को यूवी विकिरण से बचाने में भूमिका , सीएफसी, हैलोन जैसे पदार्थों के प्रभाव, ओजोन-अनुकूल विकल्प अपनाने,मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की सफलता आदि के बारे मे जानकारी उपलब्ध करवाई गई l विद्यार्थियों ने कहा कि इस अभियान से उन्हें ओजोन परत के महत्व के बारे में ओर ज्यादा जानकारी मिली l प्रतियोगिता में पहला स्थान नेहा कुमावत,दूसरा स्थान गूंजन कंवर राठौड़, तीसरा स्थान निशा कंवर राठौड़ ने प्राप्त किया l कार्यक्रम के अंत मे महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. दुर्गा कंवर मेवाड़ा ने इस जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए कहा ओजोन परत का संरक्षण हमारे पर्यावरण और भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह परत हमें हानिकारक यूवी विकिरण से बचाती है, और इसका क्षरण गंभीर परिणाम ला सकता है।

बिजयनगर : विश्व ओजोन दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
ram