– विधायक कृपलानी की अनुशंसा पर निम्बाहेड़ा ब्लॉक के एक व छोटीसादड़ी ब्लॉक के पांच विद्यालयों में बनेगी नई लैब
निंबाहेड़ा । राजस्थान सरकार के स्कूल शिक्षा काउंसिल ने समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत प्रदेश के 922 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में लेबोरेट्री निर्माण एवं तकनीकी उपकरण उपलब्ध करवाने के आदेश दिए हैं। इसी के अंतर्गत पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी की अनुशंसा पर निम्बाहेड़ा-छोटीसादड़ी के 6 विद्यालयों में से 3 विद्यालयों में भौतिक, रसायन एवं जीव विज्ञान की 1-1, 2 विद्यालयों में भौतिक विज्ञान की 1-1 तथा 1 विद्यालय में जीव विज्ञान की 1 लेबोरेट्री निर्माण के साथ तकनीकी उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए 270 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी हुई है। विधायक कृपलानी ने बताया कि राजस्थान की भाजपा सरकार के मुखिया भजनलाल शर्मा छात्र-छात्राओं की शिक्षा को लेकर अतिगंभीर है। क्षेत्र में छात्र-छात्राओं की शिक्षा में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए सरकार से विद्यालयों में लेबोरेट्री निर्माण की अनुशंसा की गई थी। जिसकी अनुपालना में सरकार ने निम्बाहेड़ा ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढोरिया में जीव विज्ञान की लेबोरेट्री निर्माण एवं उपखरण उपलब्ध करवाने के लिए 22.50 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है। कृपलानी ने बताया कि इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र के छोटीसादड़ी ब्लॉक में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांदोली एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कारूंडा में भौतिक विज्ञान विषय की 1-1 प्रयोगशाला निर्माण एवं तकनीकी उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए 22.50-22.50 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की गई है, वहीं छोटीसादड़ी के हरीश आंजना बालिका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जीबी भूरिया, आदर्श केसुन्दा में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान विषय की 3-3 प्रयोगशाला निर्माण एवं उपकरणों के लिए प्रत्येक विद्यालय के लिए करीब 67.50-67.50 लाख रुपये की स्वीकृति जारी हुई है। इन विद्यालयों में प्रयोगशाला निर्माण एवं उपकरण उपलब्ध करवाने की स्वीकृति जारी करवाने पर क्षेत्रवासियों विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं सहित भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने पूर्व मंत्री एवं विधायक कृपलानी के प्रति आभार जताया है।

निंबाहेड़ा : विधानसभा क्षेत्र के छः विद्यालयों में 12 लेबोरेट्री निर्माण के लिए 270 लाख रुपये की स्वीकृति जारी
ram