छोटीखाटू। निकटवर्ती ग्राम खुनखुना स्टेशन के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में 69 वीं जिला स्तरीय 17/19 वर्षीय छात्र छात्रा वर्ग तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन हुआ जिसमें विभागीय अधिकारी पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी देवकरण भूरिया, प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार सेवदा, बजरंग डूकिया, शारीरिक शिक्षक कालूराम, तीरंदाजी के राष्ट्रीय खिलाड़ी और शारीरिक शिक्षक विजय शंकर , इकबाल खां मंचस्थ रहे। अयोजन संस्था के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार सेवदा ने बताया कि प्रतियोगिता में तीन इवेंट हुए जिसमें इण्डियन राउंड, रिकर्व राऊंड और कंपाउंड राउंड हुए सभी विजेताओं और टीम प्रभारियों के लिए मैडल एवं पुरस्कार सेठ राधाकिशन पवन कुमार सारडा की तरफ से दिए गए। जिसमें 17 वर्ष छात्र वर्ग में देशराज वर्मा ने गोल्ड, निखिल कुमार ने सिल्वर और युवराज ढाका ने ब्रॉन्ज मैडल जीते वहीं छात्रा वर्ग में फिजा बानो ने गोल्ड, निकिता चौधरी ने सिल्वर और हर्षिता ने ब्रॉन्ज मैडल जीता,19 वर्षीय छात्र वर्ग में पियूष ढाका ने गोल्ड, कुलदीप सोनी ने सिल्वर एवं करण ने ब्रॉन्ज मैडल जीते इसके साथ ही कंपाउंड, रिकर्व सभी विजेताओं को मेडल और पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर पी ई ई ओ देवकरण भूरिया ने सभी विजेताओं को बधाई देने के साथ ही समापन की घोषणा की , प्रतियोगिता में टीम प्रभारी ऊषा चौधरी, सुखवीर, मनीष चौहान, रामप्रसाद कुमावत,रामकरण, नानूराम ,विजय सारण कुमार, मुकेश हटवाल, अनिल जैदिया सहित ओमप्रकाश, रामकुमार, पवन कुमार ,धर्मेन्द्र चाहर , शराफत अली, ओंकार राम गोपाल राम, सुरेन्द्र सिंह, मूलचंद रवि राजन रिणवा, प्रियंका शेखावत, सुरमा,शहनाज़ आदि उपस्थित रहे प्रदीप सेवदा ने सभी भाग लेने वाले और सहयोग करने वाले एवं भामाशाह सेठ राधाकिशन पवन कुमार सारडा का सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया व कार्यक्रम का संचालन अमिता सैन ने किया।

छोटीखाटू : तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन, तीरंदाजों को किया पुरस्कृत
ram