रिश्ते की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा

ram

मुंबई। भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या इस वक्त एक बार फिर से चर्चा में हैं। जहां एक ओर वह एशिया कप में अपनी गेंदबाजी और यूनिक हेयरस्टाइल को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी पर्सनल लाइफ भी खबरों में है। हाल ही में हार्दिक का नाम मॉडल और एक्ट्रेस माहिका शर्मा के साथ जोड़ा जा रहा है। इससे पहले उनका नाम जैस्मिन वालिया संग भी जुड़ चुका था। ऐसे में अब फैन्स के बीच यह सवाल उठ रहा है कि आखिर माहिका शर्मा कौन हैं?

माहिका शर्मा पेशे से मॉडल और अभिनेत्री हैं, साथ ही फैशन और फिटनेस कंटेंट क्रिएटर भी हैं। 24 वर्षीय माहिका ने अपनी शुरुआती पढ़ाई नई दिल्ली के नेवी चिल्ड्रन स्कूल से की। इसके बाद उन्होंने अमेरिका से सामुदायिक मनोविज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की और गुजरात के गांधीनगर स्थित पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र और वित्त में स्नातक किया। करियर की शुरुआत उन्होंने फ्रीलांसर के रूप में की थी।

माहिका शर्मा ने वीवो और यूनिक्लो जैसे बड़े ब्रांडों के विज्ञापनों में काम किया है। इसके अलावा वह रैपर रागा के एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं। अभिनय की बात करें तो माहिका ऑरलैंडो वॉन आइन्सिडेल की इनटू द डस्क और ओमंग कुमार की फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी में भी दिख चुकी हैं। अपने मॉडलिंग करियर में उन्होंने अनीता डोंगरे, रितु कुमार, तरुण तहिलियानी, मनीष मल्होत्रा और अमित अग्रवाल जैसे मशहूर भारतीय डिजाइनरों के साथ काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *