कोटा। जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने मंगलवार सायं महावीर नगर पुलिस थाना का निरीक्षण किया। थाने की विभिन्न व्यवस्थाओं, दस्तावेजों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने मालखाना की जानकारी ली और लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश थाना प्रभारी को दिए। हथियार संबंधी पत्रावलियों का निरीक्षण कर निर्देश दिए कि कलक्ट्रेट में आर्म्स के रिकॉर्ड से इसका मिलान किया जाए। इसी तरह मर्ग संबंधी पत्रावलियां एडीम को भेज कर शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। निर्देश दिए कि पासपोर्ट और आर्म्स लाइसेंस के लंबित प्रकरणों का निस्तारण 15 दिवस में सुनिश्चित किया जाए। पुलिस थाने के पुराने भवन की मेंटेनेंस के लिए प्रस्ताव भिजवाने को भी कहा। थाना क्षेत्र में अपराधों के संबंध में जानकारी ली गई। थाना प्रभारी रमेश कविया ने विभिन्न जानकारियां दीं। पुलिस टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

कोटा : जिला कलक्टर ने किया महावीर नगर पुलिस थाने का निरीक्षण
ram