– सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा निरस्त होने पर था डिप्रेशन में
दौसा । दौसा में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के ट्रेनी सब इंस्पेक्टर की मालगाड़ी से कटने की मौत के बाद बवाल मच गया है। बड़ी संख्या में भर्ती अभ्यर्थी दौसा जिला अस्पताल में पहुंचे हैं और साथ ही दौसा विधायक दीनदयाल बैरवा भी जिला अस्पताल में पहुंचे हैं । विधायक बैरवा ने कहा सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के ट्रेनी सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सैनी की बीती रात मालगाड़ी के चपेट में आने से मौत के बाद प्रदेश सरकार पर हमला बोलते कहा है कि सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द होने के बाद मृतक काफी समय से अवसाद में था। वह गरीब परिवार से था परेशान था जहां तक मेरी जानकारी में आया है मृतक राजेंद्र सैनी ने सुसाइड किया है। सरकार ने सब इंस्पेक्टर भर्ती निरस्त कर के युवाओं के साथ खिलवाड़ किया है। विधायक दीनदयाल बैरवा ने कहा कि सरकार सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को लेकर राजनीति कर रही है। सरकार को सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को सरकार आते ही भर्ती परीक्षा को निरस्त कर देना चाहिए था। मुकदमे दर्ज हुए SOG ने जांच करी 70 अभ्यर्थियों को दोषी माना उसके बाद में क्लीन चिट देने के बाद सरकार ने इसमें राजनीति करते हुए जो हमारे युवा साथी थे जो इस धांधली से बिल्कुल दूर थे ईमानदार थे किसी ने जमीन बेचकर किसी ने किस तरह की परिस्थितियों में आकर सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पास की और सरकार ने उसके बाद इसे लटकाए रखा। नियुक्त करने के बाद से ही काफी संख्या में अभ्यर्थी अवसाद में है सरकार ने अचानक राजनीतिक करते हुए इसे कैंसिल कर दिया अभी तो एक युवा खत्म हुआ है आगे और भी अवसाद के चलते खत्म होंगे।
वहीं मृतक का भाई जितेंद्र सैनी का कहना है कि राजेंद्र ने 2016 में वनरक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर पास किया था उसके बाद में पटवारी का उसके बाद में सेकंड ग्रेड का 2018 की सब इंस्पेक्टर परीक्षा में 450वीं रैंक थी फिर उसके बाद 2021 में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा ओर लेक्चरर भर्ती परीक्षा राजेंद्र ने पास की थी और इसके बाद उसने जॉइनिंग कर ली थी और उसके बाद भर्ती परीक्षा रद्द हो गई। जिससे यह बहुत डिप्रेशन में था हम 6 भाई और दो सिस्टर हैं। हम सब का दामोदर राजेंद्र पर ही था और हमारे परिवार की स्थिति बहुत खराब थी। हम ने जाने कैसे कैसे करके बेलदारी करके हमने राजेंद्र को पढ़ाया था और इसी के ऊपर ही हमारी पूरी जिम्मेदारी थी यह हादसा नहीं है। आत्महत्या है जब से सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द हुई थी तब से यह डिप्रेशन में था यह बोलना था या तो भर्ती रहेगी या फिर हम रहेंगे।जीआरपी थाना बांदीकुई के सब इंस्पेक्टर रमन सिंह ने का कहना है कि ड्यूटी के दौरान दोसा स्टेशन मास्टर ने सूचना दी की प्लेटफार्म नंबर 2 के और में एक लड़का लाइन पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आ गया जिसकी के शव को दौसा जिला अस्पताल के मोर्चेरी में रखवा दिया गया है। ट्रेन के ड्राइवर का कहना है कि लड़का ट्रेन पार कर रहा था और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। व्हाट्सएप पर मृतक के मरने के 5 घंटे पूर्व की चैटिंग व्हाट्सएप पर की गई चैटिंग को सामने आने के सवाल पर पूछे गए पर कहा कि तलाशी के दौरान मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

दौसा : ट्रेनी एसआई राजेंद्र सैनी की मालगाड़ी की चपेट में आने से हुई मौत के बाद दौसा में मचा बवाल, कई घंटो चला अस्पताल में धरना प्रदर्शन
ram