झालावाड़। झालावाड़ में सरकारी स्कूल में बच्चों की मौत के मामले में नरेश मीणा जयपुर में शहीद स्मारक पर पिछले 48 घंटे से अनशन पर चल रहे, उन्होंने बयान दिया कि सरकार ने पीड़ित परिवारों को इंसाफ के बजाय पांच बकरियों का झुनझुना थमा दिया है। चराने की जिम्मेदारी भी उन्हीं पर डाल दी गई है।” उन्होंने कहा कि अगर यही मुआवजा है, तो अब हम बकरियां मुख्यमंत्री को सौंपकर उनकी कीमत मांगेंगे।उनके इस बयान से अब सियासी घमासान तेज हो गया है।
क्षेत्रीय प्रधान प्रतिनिधि पृथ्वी सिंह तंवर- तंवर ने बेवजह के मुद्दों की राजनीति करना और सस्ती लोकप्रियता हासिल करना गलत है.”इनलोगों ने कब पूछे हमारे आंसू,ये कब हुवे हमारे, केवल अपनी राजनीति चमकाने के लिए हमारे भोले भाले लोगों को बना रहे मोहरा, उन्होंने कहां कि जनसहयोग लेकर दी ग्रामीणों को बकरियां,ग्रामीणों की मदद के लिए हम सभी ने लिया था निर्णय,निर्णय लेकर रोजगार के मद्देनजर दी थी बकरिया, हमारे क्षेत्र में बकरा बकरी को मना जाता है अच्छा रोजगार, मनोहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है पिपलोदी।

झालावाड़ : नरेश मीणा धरने को कहा सस्ती लोकप्रियता, भोले भाले लोगों को बना रहे मोहरा
ram


